180 लीटर अवैध पेट्रोल के साथ तस्कर गिरफ्तार

एनएच 28 पर बगराहा चौक के निकट ऑल्टो गाड़ी में रखा था पेट्रोल पुलिस ने अवैध पेट्रोल के साथ ऑल्टो गाड़ी को भी बरामद िकया बरौनी : फुलबड़िया पुलिस ने बुधवार को एन एच 28 पर बगराहा चौक के निकट ऑल्टो गाड़ी में रखी 180 लीटर अवैध पेट्रोल के साथ औगान भगवानपुर निवासी तस्कर अवनीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 6:47 AM

एनएच 28 पर बगराहा चौक के निकट ऑल्टो गाड़ी में रखा था पेट्रोल

पुलिस ने अवैध पेट्रोल के साथ ऑल्टो गाड़ी को भी बरामद िकया
बरौनी : फुलबड़िया पुलिस ने बुधवार को एन एच 28 पर बगराहा चौक के निकट ऑल्टो गाड़ी में रखी 180 लीटर अवैध पेट्रोल के साथ औगान भगवानपुर निवासी तस्कर अवनीश कुमार उर्फ अविनाश को गिरफ्तार किया है. एन एच 28 पर पुलिस को देखते ही दो अन्य पेट्रोल माफिया फरार हो गये. फुलबड़िया थाने में गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है. फुलबडि़या थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि एसपी बेगूसराय के निर्देश पर पुलिस ने एनएच 28 पर वाहन चेकिंग के दौरान ऑल्टो में रखी कुल 180 लीटर अवैध पेट्रोल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने अवैध पेट्रोल के साथ ऑल्टो गाड़ी को भी बरामद कर लिया.
फरार पेट्रोल माफिया की पहचान किउल गढ़हारा निवासी राजेश कुमार तथा औगान भगवानपुर निवासी टुनटुन कुमार के रूप में की गयी है.अवैध पेट्रोल की तस्करी में शामिल दोषी लोगों के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएचओ रंजीत रंजन ने बताया कि घटना में शामिल सभी बदमाश गढ़हारा से रेलवे की पेट्रोल चोरी कर अवैध धंधा करते हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.इस मामले में एनएच 28 पर फुलबड़िया पुलिस की कार्रवाई से पेट्रोल माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पुिलस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version