पटाखे की चिनगारी से लगी खलिहान में आग

गड़हनी : गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव में खलिहान में आग लग गयी. अगलगी की घटना में खलिहान में रखे हुए गेहूं के पांच सौ बोझे जल कर खाक हो गये.पटाखे की चिनगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है. आग पर काबू पाने के लिए गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 1:23 AM

गड़हनी : गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव में खलिहान में आग लग गयी. अगलगी की घटना में खलिहान में रखे हुए गेहूं के पांच सौ बोझे जल कर खाक हो गये.पटाखे की चिनगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है. आग पर काबू पाने के लिए गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गांव के लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग स्व अवध यादव के पुत्र विश्राम यादव के खलिहान में लगी थी. बताया जा रहा है कि गांव में बरात आयी थी और पटाखे छूट रहे थे.

इसी बीच अचानक पटाखे की चिनगारी आकर खलिहान में गिर गयी, जिससे गेहूं के बोझों में आग लग गयी.

सभी लोग बरात में थे. जब आग की लपटें उठीं, तो लोगों ने हो-हल्ला मचाया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ बराती भी मौके पर जुट गये और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे.अंत में ग्रामीणों ने थाने को सूचित किया तो थाना से और आरा से अग्निशमन गाड़ी आयी, तब जाकर आग को बुझाया गया. हालांकि तब तक खलिहान में रखे गेहूं के बोझे जल कर खाक हो चुके थे.गड़हनी थाना ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और मुआवजे को ले एक लिखित आवेदन लिया. वहीं गांव के सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल यादव ने आश्वासन दिया कि मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version