नशे में धुत सौतेले पिता ने बच्ची को पटक कर मार डाला, आरोपित की लोगों ने की पिटाई, गिरफ्तार

आरा : बिहार के आरा में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहसर टोली में शुक्रवार की देर रात नशे में धुत सौतेले पिता ने दो वर्ष की बेटी को पटक कर मार डाला. बच्ची की मां के चिल्लाने की आवाज सुन कर मुहल्लावासी जुट गये और नशेड़ी पिता को पकड़ कर पिटाई कर दी. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 10:04 AM

आरा : बिहार के आरा में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहसर टोली में शुक्रवार की देर रात नशे में धुत सौतेले पिता ने दो वर्ष की बेटी को पटक कर मार डाला. बच्ची की मां के चिल्लाने की आवाज सुन कर मुहल्लावासी जुट गये और नशेड़ी पिता को पकड़ कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची नवादा थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बच्ची की मां संजू देवी के बयान पर पिता संतोष राम पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की पिपरा ढाका की संजू देवी की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के छोटकी हरिदया गांव में मुन्ना कुमार के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी. 20 दिन पहले मुन्ना ने संजू को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पहले पति से संजू को एक पुत्री दो वर्षीया शायरा है. घर से निकलने के बाद संजू किसी तरह आरा स्टेशन पहुंची. वहां उसकी मुलाकात अनाइठ के मुसहर टोली निवासी अरविंद से हुई.

अरविंद महिला को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और 10 दिन पहले अपने भाई संतोष की शादी उससे करा दी. शुक्रवार की देर रात नशे में धुत संतोष ने शायरा को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने आरोपित संतोष को गिरफ्तार कर लिया है. जख्मी संतोष का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version