वरमाला के बाद शादी के फेरे लेने से ठीक पहले दूल्हे की गोली मार कर हत्या
भोजपुर : बिहार के भोजपुर में शनिवार की देर रात शादी के फेरे लेने से ठीक पहले एक दूल्हे की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गयी. घटना जगदीशपुर थाना के पीलापुर गांव की है. नशे में […]
भोजपुर : बिहार के भोजपुर में शनिवार की देर रात शादी के फेरे लेने से ठीक पहले एक दूल्हे की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गयी. घटना जगदीशपुर थाना के पीलापुर गांव की है.
नशे में धुत सौतेले पिता ने बच्ची को पटक कर मार डाला, आरोपित की लोगों ने की पिटाई, गिरफ्तार
जहां जगदीशपुर के तीयर थाना क्षेत्र के उतरदाहां गांव से बारात लेकर पहुंचेदुल्हे को अपराधियों ने निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक दूल्हा बारातियों समेत लड़की वालों के गांव बारात ले कर पहुंचा. इसके बाद उसने वरमाला की रस्म भी पूरी की.फिर वह गाड़ी में बैठने ही जा रहा था कि इसी दौरान उसे गोली मार दी गयी. बारात देर शाम उतरदाहां से पीलापुर गांव पहुंची थी.
बिहार : औरंगाबाद में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला
दूल्हे के परिजन तत्काल उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन दूल्हे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. दूल्हे के परिजनों के मुताबिक वरमाला के बाद अपराधियों ने दूल्हे को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए. उधर, दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात में आए लोगों के बीच से ही गोली चलने की बात कही है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल है.
रात में किया निकाह, सुबह दे दिया तलाक, पढ़ें कहां का है मामला