ट्रेजरी में वेतन के लिए चक्कर काट रहा कर्मी हुआ बेहोश
आरा : ट्रेजरी विभाग में गत कई दिनों से वेतन के लिए चक्कर काट रहा एक कर्मी सोमवार को इस कदर परेशान हुआ कि वह बेहोश हो गया. घटना के कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. आनन-फानन में कर्मी को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भरती कराया गया. जानकारी के […]
आरा : ट्रेजरी विभाग में गत कई दिनों से वेतन के लिए चक्कर काट रहा एक कर्मी सोमवार को इस कदर परेशान हुआ कि वह बेहोश हो गया. घटना के कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. आनन-फानन में कर्मी को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार तपती धूप में गत आठ दिनों से अपने तथा अपने नौ साथियों के दो माह के बकाया वेतन के लिए दौड़ रामेश्वर प्रसाद दौड़ लगा रहे थे.
सोमवार को एक बार फिर ट्रेजरी में वेतन की जानकारी लेने पहुंचे तो बेहोश होकर कचहरी के समीप गिर पड़े. उन्हें बेहोशी की हालत में कुछ राहगीरों ने उठा कर प्राइवेट क्लिनिक में ले जाकर भरती कराया. घटना की जानकारी मिलने पर रामेश्वर प्रसाद का पुत्र वहां पहुंच गया और व्यवस्था को कोसने लगा. बताया जा रहा है
कि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में कार्यरत रामेश्वर प्रसाद मैसेंजर हैं. अपने तथा अपने नौ साथियों के दो माह के वेतन के लिए ट्रेजरी में मैसेंजर बुक लेकर गत 27 अप्रैल को पहुंचे, जिसे कर्मचारी ने रिसीव भी कर लिया. लेकिन गत आठ दिनों से एक टेबल से दूसरे टेबल तक दौड़ लगाते-लगाते रामेश्वर प्रसाद की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी और वह बेहोश हो गये.