आत्मनिर्भरता अंडा उत्पादन के लिए भोजपुर का इलाका है काफी समृद्ध
Advertisement
भोजपुर में अंडा उत्पादन की दो सौ इकाइयों की होगी स्थापना
आत्मनिर्भरता अंडा उत्पादन के लिए भोजपुर का इलाका है काफी समृद्ध आरा : अंडा उत्पादन को लेकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा विद्या भवन सभागार में संगोष्ठी आयोजित किया गया. उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव एवं उप विकास आयुक्त इनायत खान ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों को ऋण देने […]
आरा : अंडा उत्पादन को लेकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा विद्या भवन सभागार में संगोष्ठी आयोजित किया गया. उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव एवं उप विकास आयुक्त इनायत खान ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों को ऋण देने की प्रक्रिया काफी सरल एवं पारदर्शी बनानी चाहिए. ग्रामीण बैंक का सामाजिक समरसता में अच्छी उपलब्धि है. वहीं उपविकास आयुक्त ने कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत आत्मनिर्भर बनने की है. इस अवसर पर डीआरडीए के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि अंडा उत्पादन के लिए भोजपुर की धरती काफी उर्वरा है.
जिले के विकास में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का महत्वपूर्ण योगदान है. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का अंडा उत्पादन की दिशा में बहुत ही सकारात्मक सोच है. बिहार विद्यापीठ के परियोजना निदेशक संजीव श्रीवास्तव ने योजना की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की. वहीं स्वागत करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार सतीष चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण बैंक पूर्व की ऋण योजनाओं की तरह अंडा उत्पादन योजना को भी गंभीरता से लिया है. इसके लिए जिले के दो सौ अंडा उत्पादन इकाइयों को ऋण दिया जायेगा. इस अवसर पर कार्तिकेय कुषाण, विजय कुमार, अरुण कुमार पांडेय, उमेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन जनार्दन मिश्र ने किया.
दौ सौ अंडा उत्पादन इकाइयों को दिया जायेगा ऋण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement