भोजपुर में बनेंगे सात पावर सब स्टेशन
पहल. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास आरा : जिले में विद्युत आपूर्ति में सुदृढ़ीकरण के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा सात पावर सब स्टेशन लगाये जायेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शिलान्यास किया. कंपनी द्वारा विद्युत सुदृढ़ीकरण के तहत 132 /33 केवी […]
पहल. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
आरा : जिले में विद्युत आपूर्ति में सुदृढ़ीकरण के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा सात पावर सब स्टेशन लगाये जायेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शिलान्यास किया. कंपनी द्वारा विद्युत सुदृढ़ीकरण के तहत 132 /33 केवी के भी ग्रिड उपकेंद्र आरा के क्षमता विस्तार को लेकर संचरण लाइन का निर्माण अंतिम चरण में है. वर्तमान में 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति एकमात्र संचरण लाइन से की जाती है.
इस संचरण लाइन में त्रुटि आने पर आरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति काफी बाधित हो जाती है. इस कारण संचरण लाइन के कुछ टावरों के स्थान पर मल्टी सर्किट टावर के निर्माण को लेकर पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है. इसके माध्यम से नवनिर्मित संचरण लाइन को ग्रिड उपकेंद्र आरा से अन्य ग्रिड उपकेंद्रों को जोड़ा जा सके. इसमें दो माह का समय लगने वाला है. इस अवधि के दौरान आरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर वैकल्पिक एवं पूर्ण रूप से सुरक्षित व्यवस्था के तहत 9 अस्थायी इआरएस का निर्माण करने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया.
यह निर्माण ओनहरा एवं अनाइठ में किया जाना है. निर्माण देव पटेल, राजेश्वर पटेल, टीपू, बबन सिंह, जगदीश महतो, शिव जनम चौधरी, राज कुमार चौधरी एवं संजय की जमीन में होना है. इसे लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता संजय कुमार भैरो ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इस अवसर पर आरा विधायक अनवर आलम, संदेश विधायक अरुण यादव, बड़हरा विधायक सरोज यादव, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी तथा विधान पार्षद राधाचरण साह सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. वहीं शाहपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत प्रखंड के दियारा क्षेत्र के कारनामेपुर के बहरवार मौजे में 33/11 केवीए का विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार के दिन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. उक्त विद्युत उपकेंद्र के बनने से शाहपुर के दियारा इलाके के एक बड़े हिस्से को फायदा मिलेगा.
उपकेंद्र के निर्माण के लिए वर्ष 2002 में तत्कालीन मंत्री सह स्थानीय विधायक शिवानंद तिवारी द्वारा दियारा वासियों के मांग पर विद्युत विभाग से सर्वेक्षण कराया गया था. लेकिन करीब डेढ़ दशक तक यह ठंडे बस्ते में पड़ा रहा, जिसके बाद कुछ महीनों पूर्व स्थानीय विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के पहल पर सरकार द्वारा पुनः
सर्वे करा कर इसका शिलान्यास कराया गया. शाहपुर विद्युत उपकेंद्र के कनीय अभियंता सूर्यदेव सिंह ने बताया कि इस विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कैबकौन कंपनी द्वारा किया जाना है. विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि कारनामेपुर में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण दियारा क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता के लिए निम का पत्थर बनने वाला है. इससे गांवों में घर-घर बिजली पहुंचाने में मदद मिलेगी.