मां की ममता का कर्ज उतारना मुश्किल

आरा : ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में मदर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 1200 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगों से कार्ड बनाकर अपनी माताओं को सम्मानित किया तथा भारतीय संस्कृति को जीवंत करते हुए माताओं के चरण स्पर्श कर कृतज्ञता ज्ञापित किया. इस अवसर पर माताओं द्वारा बच्चों का आभार व्यक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:45 AM

आरा : ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में मदर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 1200 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगों से कार्ड बनाकर अपनी माताओं को सम्मानित किया तथा भारतीय संस्कृति को जीवंत करते हुए माताओं के चरण स्पर्श कर कृतज्ञता ज्ञापित किया. इस अवसर पर माताओं द्वारा बच्चों का आभार व्यक्त किया गया. इससे सभी भाव-विह्वल हो गये. वहीं अभिभावकों के लिए गेम एवं म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्या सीपी जैन ने कहा कि मां की ममता का कर्ज सबसे बड़ा कर्ज है. इसको उतारना मुश्किल है. वहीं महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया तथा महिलाओं के शिक्षित होने की आवश्यकता बतायी. महिला अभिभावक फरीदा बानो ने आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर रेशु, शालिका, नम्रता, तब्बसुम, पूनम, अंजली बेरिया, शनी नर्सरिया, छवि, शशिकला, ज्योति, अनामिका, संगीता, मधु, सुजाता, किरण, प्रमीला, रमिता, माधुरी तथा श्वेता उपस्थित थे. संचालन अनिता अरोड़ा व धन्यवाद ज्ञापन चतुरानंद ओझा ने किया.