नगर में त्राहिमाम की स्थिति पैसे के लिए तरस रहे हैं लोग
आरा : विगत एक माह से नगर की सभी एटीएम खाली है. बैंकों द्वारा अपनी एटीएम में कैश नहीं डाला जा रहा है. इस कारण लोग दिन भर एक एटीएम से दूसरी एटीएम राशि की निकासी के लिए दौड़ लगा रहे हैं. इस कारण नगरवासियों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. खाते में पैसा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 15, 2017 5:40 AM
आरा : विगत एक माह से नगर की सभी एटीएम खाली है. बैंकों द्वारा अपनी एटीएम में कैश नहीं डाला जा रहा है. इस कारण लोग दिन भर एक एटीएम से दूसरी एटीएम राशि की निकासी के लिए दौड़ लगा रहे हैं. इस कारण नगरवासियों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. खाते में पैसा होने के बावजूद लोग पैसे के लिए तरस रहे हैं. नगर के कई एटीएम में कैश नहीं, तो कई एटीएम में लिंक फेल का बोर्ड टंगा है. वहीं, कई एटीएम का शटर ही गिरा हुआ है. इक्के-दुक्के एटीएम में ही कभी-कभार पैसा बैंक द्वारा डाला जा रहा है.
जहां लोग पता लगते ही दौड़ पड़ते हैं. इस कारण लोगों की लंबी कतार एटीएम के पास लग जा रही है. पर थोड़ी देर में ही वहां भी पैसा खत्म हो जा रहा है. पैसा निकालना काफी कठिन कार्य हो गया है. लोग अपने जरूरी काम भी पैसे के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं, जबकि बैंक में बंदी भी नहीं है, फिर भी एटीएम में पैसे नहीं होना चर्चा का विषय नगरवासियों के बीच बना हुआ है.
हालात ऐसे हो गये हैं कि लोग मजबूर होकर अखबारों के दफ्तर में भी शिकायत करने आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर हो क्या रहा है. कई लोगों का तो कहना है कि बैंक की शाखाओं से ही कर्मियों द्वारा अपने लोगों को पैसा दे दिया जा रहा है. इस कारण एटीएम में पैसा नहीं डाला जा रहा है. कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि निहित स्वार्थवश बैंककर्मियों द्वारा ऐसा किया जा रहा है.
भीड़ कम करने के लिए शुरू की गयी थी एटीएम योजना: बैंकों की शाखाओं में हो रही भीड़ को देखते हुए सरकार ने एटीएम योजना की शुरुआत की गयी थी. वहीं इसका लक्ष्य ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान करना था. पर बैंककर्मियों की लापरवाही के कारण इस योजना की धज्जी उड़ रही है. ग्राहकों को सुविधा व लाभ होने के बदले परेशानी हो रही है.
नगर में हैं 97 एटीएम : नगरवासियों की सुविधा के लिए बैंकों द्वारा एटीएम तो लगाये गये हैं, जिनकी संख्या 97 है, पर विगत एक माह से लोगों के लिए एटीएम की सुविधा पैसे के अभाव में दुर्लभ हो गयी है.
नगर की आबादी है साढ़े तीन लाख : लगभग साढ़े तीन लाख की आबादी वाले नगर में एटीएम में पैसे का नहीं रहना आश्चर्य का विषय है. लोग इस कारण परेशानी से जूझ रहे हैं. कई लोगों के जरूरी काम पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहे हैं. इतने लोग बैंकों की शाखाओं में जाकर कैसे पैसे निकाल पायेंगे, यह बैंक प्रबंधन ही बता सकता है.
बाधित हो रहा नगर का व्यवसाय : एटीएम में पैसे नहीं रहने से नगर के व्यवसायियों का कारोबार बाधित हो रहा है. पैसे के अभाव में लोग खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. दुकानों पर ग्राहकों की संख्या भी काफी कम गयी है. ऐसे में व्यवसायियों के बीच भी काफी मायूसी छायी हुई है.
आवश्यक काम के लिए नहीं हैं पैसे : एटीएम बंद रहने के कारण लोगों के पास आवश्यक कार्य के लिए भी पैसे नहीं रह गये हैं. बीमार लोगों के इलाज व दवा के लिए लोगों के समक्ष समस्या खड़ी हो गयी है. आवश्यकता के अनुसार लोग इधर-उधर से कर्ज लेकर अपना काम चला रहे हैं.
कई एटीएम के गिरे हैं शटर
बैंक प्रबंधन द्वारा जान-बूझ कर लोगों को परेशान करने के लिए एटीएम में पैसे नहीं डाले जा रहे हैं. बीमारी की स्थिति में दवा खरीदने के लिए पैसे की किल्लत हो गयी है.
अतुल प्रकाश, नगरवासी
नगर में जितनी भी एटीएम है, उनमें या तो पैसे नहीं हैं या शटर बंद हैं. कई आवश्यक कार्य पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहे हैं. इससे परेशानी बढ़ गयी है.
अशोक तिवारी, नगरवासी