19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दियारे में की गयी छापेमारी

आरा : भोजपुर पुलिस सोन नदी व गंगा नदी के सीमावर्ती इलाका दियारा क्षेत्र में बुधवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बबुरा गांव में छापेमारी कर पूर्व के आरोपित जितेंद्र सिंह के घर में छापेमारी कर एक बोतल शराब तथा शराब कारोबार से जुड़े डायरी व दस्तावेज बरामद किया है. इस […]

आरा : भोजपुर पुलिस सोन नदी व गंगा नदी के सीमावर्ती इलाका दियारा क्षेत्र में बुधवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बबुरा गांव में छापेमारी कर पूर्व के आरोपित जितेंद्र सिंह के घर में छापेमारी कर एक बोतल शराब तथा शराब कारोबार से जुड़े डायरी व दस्तावेज बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने बबुरा,

बड़हरा, नथमलपुर, लोटा के टोला, बैजू टोला सहित कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीपीओ संजय कुमार कर रहे थे. इस टीम में डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार, कोइलवर थाना, बड़हरा थाना, महिला थाना एवं सिन्हा ओपी की पुलिस शामिल थी. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि दियारा इलाकों से शराब की तस्करी

की जा रही है, जिसको लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया है.
इस मामले में कुख्यात व अद्यतन शराबी व तस्करों की संपत्ति भी जब्त की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें