नाच देखने को लेकर बराती व गांववाले आपस में भिड़े
आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव में मंगलवार की देर रात शादी समारोह में आयी नाच देखने को लेकर हुए विवाद में बराती व गांववालों आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से जम कर लाठियां चलीं, जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना बरातवालों द्वारा शाहपुर थाने को दी […]
आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव में मंगलवार की देर रात शादी समारोह में आयी नाच देखने को लेकर हुए विवाद में बराती व गांववालों आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से जम कर लाठियां चलीं, जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना बरातवालों द्वारा शाहपुर थाने को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया. पुलिस के पहुंचते ही गांव के शरारती तत्व भाग निकले. बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव में मिंटू यादव के घर बरात आयी थी. बरात शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से मनोज यादव के घर से आयी थी.
इसी में नाच देखने को लेकर गांव के कुछ शरारती तत्व शामियाने में आकर बैठ गये और नाच रही नर्तकियों को पैसा देने लगे. इसी पर बरात पक्ष के लोगों ने विरोध करना शुरू किये. देखते-ही- देखते बात इतनी बिगड़ गयी कि शरारती तत्वों द्वारा शामियाने के जेनेरेटर की लाइन काट दी गयी और बरातियों की जम कर पिटाई शुरू कर दी. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. बरात में आये लोग जान बचा कर भागने लगे और फौरन इसकी जानकारी शाहपुर थाने को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. इस संबंध में बराती पक्ष के मनोज कुमार यादव के बयान पर बेलौटी गांव के 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.