चुनाव प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक ने शनिवार को नगर के सभी 22 मतदान केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या छह के लिए सब्जी मंडी के उत्तरी भाग में लगाये गये टेंट के अंदर टायर, चूल्हा तथा सब्जी […]
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक ने शनिवार को नगर के सभी 22 मतदान केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या छह के लिए सब्जी मंडी के उत्तरी भाग में लगाये गये टेंट के अंदर टायर, चूल्हा तथा सब्जी बेचने वालों के लगाये गये दर्जनों साइकिलों को देखकर चुनाव प्रेक्षक भड़क उठे. इस दौरान टेंट के अन्दर सफाई भी नहीं थी.
वहीं सब्जी मंडी के दक्षिणी भाग में वार्ड संख्या 13 के लिए लगाये गये टेंट में भी सफाई व्यवस्था का अभाव दिखा जिससे अधिकारी नाराज नजर आये. अधिकारियों ने तत्काल हीं नगर पंचायत बिहिया के कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर टेंटों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व टेंटों के अन्दर पड़े सामानों को हटाने का निर्देश दिया. अधिकारियों के निर्देश के बाद नगर पंचायत बिहिया के सफाई कर्मियों ने टेंटों के अंदर सफाई की. वहीं अधिकारियों वे अन्य वार्डों के मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.