profilePicture

चुनाव प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक ने शनिवार को नगर के सभी 22 मतदान केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या छह के लिए सब्जी मंडी के उत्तरी भाग में लगाये गये टेंट के अंदर टायर, चूल्हा तथा सब्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 3:56 AM

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक ने शनिवार को नगर के सभी 22 मतदान केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या छह के लिए सब्जी मंडी के उत्तरी भाग में लगाये गये टेंट के अंदर टायर, चूल्हा तथा सब्जी बेचने वालों के लगाये गये दर्जनों साइकिलों को देखकर चुनाव प्रेक्षक भड़क उठे. इस दौरान टेंट के अन्दर सफाई भी नहीं थी.

वहीं सब्जी मंडी के दक्षिणी भाग में वार्ड संख्या 13 के लिए लगाये गये टेंट में भी सफाई व्यवस्था का अभाव दिखा जिससे अधिकारी नाराज नजर आये. अधिकारियों ने तत्काल हीं नगर पंचायत बिहिया के कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर टेंटों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व टेंटों के अन्दर पड़े सामानों को हटाने का निर्देश दिया. अधिकारियों के निर्देश के बाद नगर पंचायत बिहिया के सफाई कर्मियों ने टेंटों के अंदर सफाई की. वहीं अधिकारियों वे अन्य वार्डों के मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

तैयारियां पूरी : नगर पंचायत बिहिया में रविवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जानकारी के अनुसार नगर के सभी 14 वार्डों में होने वाले चुनाव को लेकर कुल 22 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां नगर के कुल 19165 मतदाता अपने वोट डालेंगे. मालूम हो कि नगर के सभी 14 वार्डों के लिए कुल 68 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
शनिवार को मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराते हुए संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया, जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय बिहिया में पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही. शनिवार को आखिरी दिन भी प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया तथा मतदाताओं के सामने खुद को ही बेहतर बताते हुए वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version