शाहपुर/बिहिया.मैने अपने शासन काल में गरीब-गुरबों को मानसिक आजादी दिलायी. मेरे शासन काल में गरीबों को समाजिक न्याय मिला़ मैने सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए समस्तीपुर में चुनौती के साथ आडवाणी का रथ रोका था तथा उन्हें गिरफ्तार कराया था़ उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के लालू डेरा मैदान में आरा लोकसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा़ उन्होंने कहा कि मेरे शासन काल में गरीब-गुरबों को मान सम्मान तथा अधिकार मिला, जबकि नीतीश सरकार में अफसरशाही और भ्रष्टाचार हावी है़ भ्रष्टाचार के कारण लोग परेशान हो रहे हैं़ उन्होंने कहा कि मैने जेपी के समक्ष कसम खाया था कि जो मेरे राज में दंगा करेगा उसके छाती पर मूंग दरूंगा. उन्होंने कहा कि 1990 के पहले बिहार में दंगा होता था जिसे मैने रोकने का काम किया़ भाजपा और जदयू का लव मैरेज था जिसका अब तलाक हो गया है़ उन्होंने देश को बचाने के लिए यूपीए गंठबंधन को जिताने का आह्वान किया़ नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो देश खंडित हो जायेगा और फिरकापरस्त ताकतें देश पर हावी हो जायेंगी़ लालू ने कहा कि मैने शिक्षकों को 40 हजार रुपये के वेतनमान पर बहाली की पर नीतीश कुमार ने शिक्षकों की बहाली कंट्रैक्ट पर की. वेतनमान तथा अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले नियोजित शिक्षकों पर नीतीश सरकार ने पुलिस से लाठियां चलवाई. वहीं राजद प्रत्याशी श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय के ताकत को मजबूत करने एवं सांप्रदायिक शक्तियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए लालू जी ने मुङो लालटेन थमाया है. सभा की अध्यक्षता कृष्ण बिहारी सिंह उर्फ तेजनारायण सिंह ने तथा संचालन राजेश मिश्र ने किया़ सभा में पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, धर्मपाल सिंह, लेताफत हुसैन, लक्ष्मण यादव, जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो, मीना देवी, हाकीम प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, लालबाबू यादव, संतोष पासवान, रवि यादव, ललन यादव, वीरेंद्र यादव, भुटेश्वर यादव, जागा कुशवाहा,विजय सिंह मुखिया समेत राजद के कई नेता मौजूद थ़े
BREAKING NEWS
फिरकापरस्त ताकतों से रहें सावधान :लालू
शाहपुर/बिहिया.मैने अपने शासन काल में गरीब-गुरबों को मानसिक आजादी दिलायी. मेरे शासन काल में गरीबों को समाजिक न्याय मिला़ मैने सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए समस्तीपुर में चुनौती के साथ आडवाणी का रथ रोका था तथा उन्हें गिरफ्तार कराया था़ उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के लालू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement