सर्विस सेंटर में लगी आग लाखों की संपत्ति जली

देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे मालिक व कर्मी आरा : समरसेबुल बोरिंग के सर्विस सेंटर में मंगलवार की देर शाम अचानक भीषण आग लग गयी. इससे लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा हुआ एक भी सामान नहीं बचा. चंदवा अवधपुरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 4:52 AM

देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे मालिक व कर्मी

आरा : समरसेबुल बोरिंग के सर्विस सेंटर में मंगलवार की देर शाम अचानक भीषण आग लग गयी. इससे लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा हुआ एक भी सामान नहीं बचा. चंदवा अवधपुरी के समीप स्थित मार्केट में परी इंटरप्राइजेज नामक दुकान में आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. समय पर अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो कई दुकानें आग की भेंट चढ़ जाती. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को सूचना दी.
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. हालांकि इससे पहले ही स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था. जानकारी के अनुसार परी इंटरप्राइजेज नामक समरसेबुल बोरिंग सर्विस सेंटर के मालिक देवेश उपाध्याय अपने कर्मचारियों के साथ दुकान बंद कर शाम को घर चले गये थे.
इसी बीच लगभग आठ बजे अचानक दुकान से धुआं उठने लगा और देखते- देखते आग की लपटें निकलने लगीं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हल्ला मचाया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. दुकान मालिक को भी घटना की जानकारी मिली तो वे भी वहां पहुंच गये थे. स्थानीय लोगों ने जहां-तहां से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया गया. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में घंटों लग गये.
अचानक आया हाइ वोल्टेज तो शॉर्ट सर्किट से लग गयी आग
स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की देर शाम अचानक हाइ वोल्टेज आया, जिसके बाद शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दुकान में रखा दो लाख से अधिक का मोटर पार्ट्स, कंप्यूटर, टेबल, कुरसी सहित बिजली का मीटर भी जल कर राख हो गया.

Next Article

Exit mobile version