profilePicture

पहले पति ने दिया दगा, तो दूसरे ने दी मौत की सजा

मायके जाने के लिए पति- पत्नी के बीच हुआ था विवादप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 4:53 AM

मायके जाने के लिए पति- पत्नी के बीच हुआ था विवाद

आरा/सहार : अब एतवार किस पर की जाये. पहले पति ने दगा दिया, तो दूसरे ने शादी की एक साल बाद ही मौत की सजा दे डाली. एक साल पूर्व पहले पति को छोड़ कर विक्की देवी दूसरे पति धर्मदेव चौधरी से प्रेम विवाह कर एक साथ जीने- मरने की कसमें खाई थी. पहले पति से विक्की को एक पुत्र भी है. दूसरे पति से पेट में चार माह का गर्भ भी था.
बुधवार को पति की पिटाई से विक्की ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि विक्की का मायके मोहनियां में है. विक्की की शादी तीन वर्ष पूर्व रोहतास जिले के एक गांव में हुई थी. पहले पति के प्रताड़ना से तंग आकर विक्की ने उसे छोड़ कर धर्मदेव से शादी कर ली थी. विक्की के साथ उसका दो साल का बच्चा भी साथ में रहता था. दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खायी थीं, जो बुधवार को एक पल में ही बिखर गया. नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट- पीट कर मार डाला.
सूत्रों के अनुसार दोनों का दांपत्य जीवन खुशहाल चल रहा था. कुछ दिनों से बच्चे को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. गर्भवती होने के कारण वह मायके जाने के लिए पति से बोल रही थी, जिसका धर्मदेव चौधरी विरोध कर रहा था. इसी को लेकर मंगलवार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ और धर्मदेव चौधरी ने पीट- पीट कर अधमरा कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गया. हालांकि इस मामले में अब तक किसी प्रकार का आवेदन मायकेवालों के द्वारा नहीं दी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मायकेवालों द्वारा किसी प्रकार का आवदेन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version