आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने के कारण कई गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया. इस कारण आधा घंटे तक कई गाड़ियों को रोक दिया गया. आधा घंटा तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. इस दौरान जनसधारण एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ियों को रोक दिया गया. इंजन को ठीक कराने के बाद परिचालन शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार इंजन फेल होने के कारण इसकी सूचना दानापुर मंडल को दी गयी. दानापुर से इंजन आने के बाद परिचालन शुरू किया गया.
यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.