मालगाड़ी का इंजन फेल, देर से चली ट्रेन
आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने के कारण कई गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया. इस कारण आधा घंटे तक कई गाड़ियों को रोक दिया गया. आधा घंटा तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. इस दौरान जनसधारण एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ियों को रोक दिया गया. इंजन को ठीक कराने के […]
आरा : आरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने के कारण कई गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया. इस कारण आधा घंटे तक कई गाड़ियों को रोक दिया गया. आधा घंटा तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. इस दौरान जनसधारण एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ियों को रोक दिया गया. इंजन को ठीक कराने के बाद परिचालन शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार इंजन फेल होने के कारण इसकी सूचना दानापुर मंडल को दी गयी. दानापुर से इंजन आने के बाद परिचालन शुरू किया गया.
यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ऑटो पलटा, तीन जख्मी : आरा. गजराजगंज थाना क्षेत्र के गजराजगंज के समीप बिहिया की तरफ से आ रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें उसमें सवार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के पीडब्लूडी भवन के कर्मचारी रुद्रकांत झा, राम सुंदर झा तथा चालक संपत्त सिंह बताया जाता है.
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति में जख्मी एक को पटना रेफर कर दिया.