श्रमजीवी एक्सप्रेस से शराब बरामद
शराब की 129 बोतल टेट्रा पैक के साथ एक युवक भी धराया आरा : शराब तस्कर को पकड़ने के लिए भोजपुर पुलिस प्रशासन कमर कस चुकी है. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने श्रमजीवी एक्सप्रेस से छापेमारी कर 129 बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक शराब […]
शराब की 129 बोतल टेट्रा पैक के साथ एक युवक भी धराया
आरा : शराब तस्कर को पकड़ने के लिए भोजपुर पुलिस प्रशासन कमर कस चुकी है. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने श्रमजीवी एक्सप्रेस से छापेमारी कर 129 बोतल अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक शराब की भारी खेप लेकर यूपी से आरा आ रहा था, जैसे ही आरा स्टेशन पर उतरा सादे लिबास में खड़ी पुलिस ने उसे धर दबोचा.
हालांकि धंधेबाज के अन्य साथी पुलिस को देख कर भाग निकले. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मसाढ़ गांव निवासी गोविंदा कुमार बताया जाता है.
पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को हसन बाजार में पकड़े गये शराब की भारी खेप के बाद पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए एक बड़ा नेटवर्क लगाया है. वहीं से मिली जानकारी के अनुसार एसपी क्षत्रनील सिंह को सूचना मिली थी कि रेल मार्ग से उत्तर प्रदेश से कुछ शराब तस्कर शराब की भारी खेप लेकर आरा स्टेशन पर उतरेंगे.
जिसके बाद एसपी ने डीआइयू प्रभारी कुमार सौरभ तथा जीआरपी थानाध्यक्ष सूर्यदयाल सिंह को संयुक्त छापेमारी करने का आदेश दिया. शुक्रवार की सुबह सादे लिबास में आरा स्टेशन पर जीआरपी और डीआइयू की टीम ने घेराबंदी कर दी. सादे लिबास में तैनात पुलिस बल के जवानों ने युवक को दबोच लिया. युवक के पास दो बैग था, जिसमें 129 बोतल टेट्रा पैक शराब थी.