आरा : सांसद आरके सिंह द्वारा कोइलवर पुल का निरीक्षण किया गया. सांसद के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में उपस्थित थे.
इसे लेकर उन्होने बताया कि पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ का चौड़ीकरण करके डिवाइडर बनाया जायेगा, ताकि गाड़ियों के परिचालन में सुविधा हो सके. वहीं पुल पर प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिचालन व्यवस्था को परिवर्तित किया जायेगा. इससे जाम की समस्या नहीं बन पायेगी. सांसद 30 मई तक आरा में रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. दो जून से क्षेत्र का भ्रमण कर गांव की समस्याओं का हालचाल जानेंगे. इस अवसर पर विजय कुमार सिंह, अखिलानंद ओझा, अंगद सिंह, दिनेश्वर सिंह तथा विनय सिंह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.