गड्ढों में तब्दील हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 84
उदासीनता. कई वाहन गड्ढे में फंस कर हो जाते हैं दुर्घटनाग्रस्त आरा : अवधपुरी चंदवा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 84 गड्ढों में तब्दील हो चुका है. इस कारण इस मार्ग पर आवागमन काफी बाधित है. कई वाहन गड्ढे के कारण फंस जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इस स्थिति में सड़क पर लबा […]
उदासीनता. कई वाहन गड्ढे में फंस कर हो जाते हैं दुर्घटनाग्रस्त
आरा : अवधपुरी चंदवा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 84 गड्ढों में तब्दील हो चुका है. इस कारण इस मार्ग पर आवागमन काफी बाधित है. कई वाहन गड्ढे के कारण फंस जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इस स्थिति में सड़क पर लबा जाम लग जाता है. वाहनों की कौन कहे, दुपहिया से भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है. आये दिन इस सड़क पर वाहनों का लंबा काफिला लग जाता है. इस कारण सड़क से आने-जाने वाले वाहनों सहित दूर-दराज से आने जानेवाले लोगों को परेशानी होती ही है.
अवधपुरी, उमा नगर सहित आसपास के कई मुहल्लों के लोगों को परेशानी होती है. यह सड़क पटना से तरफ से आने वाले और बक्सर जाने वाले लोगों तथा वाहनों के लिए एकमात्र सड़क है. जबकि सड़क की दयनीय स्थिति महीनों से बनी हुई है. जबकि राष्ट्रीय राजपथ का कार्यालय आरा में अवस्थित है. इस पथ से राष्ट्रीय पथ के अधिकारी भी प्रतिदिन गुजरते हैं, पर उनके कान पर जूं नहीं रेंगती है. लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक इस पथ को मरम्मत करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि लोग प्रतिदिन परेशानी झेल रहे हैं. सड़क पर मुहल्ले की नाली के बहने से पानी भरा रहता है.
निगम टैक्स के रूप में मोटी रकम वसूलता, परंतु लोगों को नहीं देता सुविधाएं
नाले का बहता है पानी : सड़क पर अवधपुरी मुहल्ले के नाले का पानी लगातार बहते रहता है. नगर निगम द्वारा अभी तक मुहल्ले में नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण मजबूरी में लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता है. जबकि वर्षों पहले से इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल कर लिया गया है. निगम द्वारा टैक्स के रूप में मुहल्ले वासियों से मोटी रकम वसूली जाती है, पर अन्य सुविधाओं की बात कौन कहे, नाली की भी सुविधा नहीं दी गयी है. हालांकि नयी पुलिस लाइन से बड़ा नाला वर्षों पहले बना है. जो उतर तरफ बहने वाली नदी में गिरता है. केवल उस नाले की सफाई करने से इस क्षेत्र के कई मुहल्लों का पानी आसानी से निकल सकता है. पर नगर निगम की लापरवाही के कारण पानी नहीं निकलने से मुहल्ले वासियों को तो परेशानी होती ही है. सड़क भी खराब होती है. इससे आर्थिक क्षति के साथ-साथ आवागमन में भी परेशानी होती है.
बक्सर जाने के लिए यही एकमात्र है सड़क
पटना तरफ से आनेवाले तथा बक्सर जानेवाले वाहनों के लिए एकमात्र सड़क एनएच 84 है. इससे दो जिले जुड़ते हैं. प्रतिदिन सड़क से लगभग पांच हजार वाहन गुजरते हैं. सड़क की व्यस्तता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किसी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर थोड़ी ही देर में दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों का काफिला जमा हो जाता है. इससे आसपास के सभी मुहल्ले वासियों को काफी परेशानी होती है. इस सड़क पर जाम की स्थिति का दुष्परिणाम यह होता है कि रेलवे ओवर ब्रिज भी जाम हो जाता है. जिससे सासाराम और जगदीशपुर तरफ जाने वाली गाड़ियां भी नहीं जा पाती है. लोग घंटों जाम में फंसे रह जाते हैं. वहीं नगर में जाने वाले वाहनों के लिए भी समस्या उत्पन्न हो जाती है.
क्या कहते हैं एनएच के पदाधिकारी
एनएच के सीइ ने कहा कि आरा-बक्सर एनएच 84 फोर लेन में परिवर्तित होने वाला है. जहां पर सड़क खराब है, वह भाग फोर लेन से छुट जायेगा. पर इसका मरम्मत करना अनिवार्य है. हमने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसकी सूचना दे दी है. जल्द ही इसकी मरम्मत करा ली जायेगी.
सड़क महीनों से टूटी हुई है. जाम की समस्या हमेशा होती है. इससे मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी होती है. पर विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
अशोक तिवारी, समाजसेवी
सड़क में डेढ़ से दो फीट तक गड्ढा बन गया है. उसमें जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो जाती है. वाहनों के फंस जाने से हमेशा जाम लग जाता है. दोनों तरफ डेढ़ से दो किलोमीटर जाम लगने से काफी परेशानी होती है.
राज किशोर शर्मा, नगरवासी
आरा-बक्सर को जोड़ने वाला एनएच महीनों से खराब है. जबकि एनएच को काफी अच्छा होना चाहिए. पर आलम यह है कि सड़क में बने गड्ढे के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है.
रितेश कुमार, व्यवसायी
सड़क काफी खराब हो चुकी है. कई वाहन इसमें फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इससे पैदल यात्रियों को भी खतरा बना रहता है. पर इतनी खराब स्थिति होने के बाद भी विभाग द्वारा इसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा है.
निक्की विशाल, छात्र