ट्रेन से कट कर अज्ञात महिला की मौत
आरा : आरा- सासाराम रेलखंड पर हसन बाजार नोनार हाल्ट के समीप ट्रेन से कट कर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से घटना की जानकारी हसन बाजार थाना को दी गयी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची हसनबाजार पुलिस ने शव को […]
आरा : आरा- सासाराम रेलखंड पर हसन बाजार नोनार हाल्ट के समीप ट्रेन से कट कर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से घटना की जानकारी हसन बाजार थाना को दी गयी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची हसनबाजार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि आरा से पैसेंजर ट्रेन सासाराम जा रही थी. उसी क्रम में नोनार हाल्ट के समीप महिला गिर गयी और ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों से शव की पहचान करायी गयी. हालांकि शव की पहचान की नहीं की गयी है. महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जाती है.
इस संबंध में हसन बाजार ओपी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला का फोटो करा लिया गया है. शव की शिनाख्त की जा रही है.