आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर शनिवार को प्रो डॉ श्रीराम सिंह ने पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पदभार ग्रहण समारोह प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में हुआ.
इसके बाद सभागार में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया. वहीं, विश्वविद्यालय स्थित सभी विभागों का एक -एक कर निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षकों एवं कर्मियों की समस्याएं सुनीं और निकट भविष्य में उसको दूर करने का आश्वासन दिया. विदित हो कि प्रो सिंह मूलत: भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड के खरौनी गांव के निवासी हैं. श्री सिंह की नियुक्ति तीन जुलाई, 1972 को हुई थी, जबकि एक फरवरी, 1985 को रीडर बने थे. तीन जुलाई, 1988 को वे प्रोफेसर बने थे. श्री सिंह विश्वविद्यालय के कई पदों पर भी रह चुके हैं, जिसमें विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, विज्ञान संकाय के डीन भी रह चुके हैं.
नये कुलपति वर्तमान में कार्यवाहक डीन (सामाजशास्त्र) के थे. वहीं, दूसरी ओर नये कुलपति ने प्रेस वार्ता में कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता छात्रों, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के हित में कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में सबसे पहले विश्वविद्यालय का सत्र नियमित किया जायेगा.
सभी पाठ्यक्रमों का ससमय परीक्षा संचालन कराने का प्रयास करूंगा. विश्वविद्यालय में शैक्षिक कैलेंडर को पूर्ण रूप से लागू कराया जायेगा. छात्र-छात्रओं की सुविधा को ध्यान में रख कर शिकायत कोषांग का गठन किया जायेगा. सूचना विभाग को भी दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही समय पर परीक्षा का संचालन भी सुनिश्चित कराया जायेगा.
* प्रतिकुलपति ने संभाला पदभार
वीर कुंवर सिंह विवि के प्रतिकुलपति पद पर शनिवार को प्रो डॉ पीएन सिंह ने पदभार ग्रहण किया. नये प्रतिकुलपति वर्तमान में वीर कुंवर सिंह विवि के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष थे.
श्री सिंह मूलत: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के अंछा बिगहा गांव के निवासी हैं. पदभार ग्रहण के बाद प्रेस वार्ता में श्री सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि विवि का कोई भी कार्य समय पर हो. उन्होंने कहा कि छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रख कर नियमानुसार कार्य करने का प्रयास करूंगा.
* कुलपति व प्रतिकुलपति को बधाई
वीर कुंवर सिंह विवि में कुलाधिपति द्वारा डॉ श्री राम सिंह के कुलपति एवं डॉ प्रताप नारायण सिंह को प्रतिकुलपति बनाये जाने पर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र नेताओं ने बधाई दी है.
जैन कॉलेज के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ राम जन्म शर्मा, कर्मचारी महासंघ प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह, राधा रमण सिंह, पनवारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो अजय सिंह एवं पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी, मुनमुन आदि ने बधाई दी है.
* वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नये कुलपति ने पदभार ग्रहण किया
* विवि के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया