30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों स्वस्थ लोग ले रहे विकलांग पेंशन

गोरखधंधा सहार प्रखंड में दिव्यांग पेंशन घोटाले का चल रहा है खेल, गलत प्रमाणपत्र पर लोग उठा रहे हैं पेंशन सहार : भोजपुर जिले में विकलांग पेंशन योजना में घोटाला सामने आया है. सैकड़ों स्वास्थ्य लोगों को विकलांग बनाकर पेंशन का भुगतान महीनों से किया जा रहा है. भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में दिव्यांग […]

गोरखधंधा सहार प्रखंड में दिव्यांग पेंशन घोटाले का चल रहा है खेल, गलत प्रमाणपत्र पर लोग उठा रहे हैं पेंशन

सहार : भोजपुर जिले में विकलांग पेंशन योजना में घोटाला सामने आया है. सैकड़ों स्वास्थ्य लोगों को विकलांग बनाकर पेंशन का भुगतान महीनों से किया जा रहा है. भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में दिव्यांग पेंशन घोटाले का खेल चल रहा है. गलत विकलांगता प्रमाणपत्र पर सैकड़ों लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं. मामला सामने आने पर अधिकारी अब पल्ला झाड़ रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं अधिकारियों के होश भी उड़े हुए हैं. इस मामले की भनक सूबे के वरीय अधिकारियों तक को हो गयी है.
इसमें जांच की भी कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है. जानकारी के अनुसार एकवारी निवासी सत्यनारायण सिंह के द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भोजपुर एवं प्रमंडलीय आयुक्त बिहार के यहां दिव्यांगता प्रमाण पत्र में धांधली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. उन्होंने कई लोगों का नाम भी उजागर किया है, जो पूरी तरह स्वास्थ्य हैं, लेकिन विकलांग पेंशन का लाभ ले रहे हैं.
सौ फीसदी है स्वस्थ लेकिन बन गया 40 से 45 प्रतिशत विकलांगता का सर्टिफिकेट : आलम यह है कि पेंशन की राशि का लाभ लेने वाले सौ प्रतिशत स्वस्थ्य लेकिन उनको 40 से 45 प्रतिशत तक का विकलांगता सर्टिफिकेट दे दिया गया है. इसका मुख्य कारण है कि एक से दो हजार रुपये में सहार स्वास्थ्य केंद्र से विकलांगता का सर्टिफिकेट वितरण किया जा रहा है जिसके कारण सरकारी खजाने से प्रति माह लाखों की अवैध निकासी हो रही है.
सिविल सर्जन को दिया गया जांच का आदेश : एकवारी निवासी डॉ सत्यनारायण सिंह के द्वारा दिये गये आवेदन के बाद सिविल सर्जन को जांच का आदेश दिया गया है. जबकि स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी इस बात से इनकार कर रहे हैं कि हमने विकलांग प्रमाण नहीं दिया, तो सोचने की बात है कि आखिर विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए प्रभारी कौन बना और बीडीओ ने पेंशन जारी कैसे किया.
बतादें कि सहार प्रखंड मे5413 पेंशनधारियों में लगभग आधा पेंशन धारी विकलांग की श्रेणी से आते हैं, आंकड़ों के अनुसार 2014 में 159,2015 मे354 एवं 2016 मार्च तक144 पेंशनधारियों की आंकड़ा है जबकि बाकी के आंकड़ा ऑनलाइन होने के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रही है
क्या कहते हैं अधिकारी व शिकायतकर्ता
मामले की शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त के यहां की गयी है, जिसके खिलाफ जांच के आदेश दिया गया है. इसमें सही से जांच कर कार्रवाई करने से सरकारी खजाने में करोड़ों रुपये को बचाया जा सकता है.
सत्यनारायण सिंह, शिकायतकर्ता, एकवारी
जो भी मामले में उधारण स्वरूप नाम दिया गया है, उसका प्रमाण पत्र हमारे द्वारा निर्गत नहीं किया गया है, इसमें बीडीओ के द्वारा किस आधार पर पर पेंशन की स्वीकृति दी गयी है, जांच का विषय है.
डॉ हरिश्चंद्र चौधरी, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी
आवेदन में दरसाया गया व्यक्ति पेंशनधारी है, जिसको स्वास्थ्य केंद्र से विकलांग प्रमाण पत्र दिया गया है. उसके आधार पर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद सभी विकलांग पेंशनधारियों की जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
दीपचंद जोशी, बीडीओ
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हरिश्चन्द्र चौधरी के द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करने में भारी अनियमितता की गयी है. इनके प्रभार के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है
मदन सिंह, प्रखंड प्रमुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें