मेले में जा रही मैजिक हुई हादसे की शिकार, 35 घायल, 12 की हालत गंभीर
Bihar News: बिहार के आरा में सरस्वती पूजा के मौके पर ब्रह्म बाबा मेले जा रहे श्रद्धालुओं की मैजिक गाड़ी पलट गई, जिससे 35 लोग घायल हो गए. तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है.
Bihar News: बिहार के आरा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मैजिक गाड़ी पलटने से बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग समेत करीब 35 लोग घायल हो गए. यह घटना सकड्डी-नासरीगंज हाईवे पर चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास हुई. हादसे के वक्त सभी लोग ब्रह्म बाबा मेले में शामिल होने जा रहे थे.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, सरस्वती पूजा के अवसर पर भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिया गांव के 40 लोग संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव में आयोजित मेले में जा रहे थे. इसी दौरान सलेमपुर गांव के पास अचानक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई.
ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और एंबुलेंस बुलाकर सभी को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों की टीम घायलों का इलाज कर रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और एक दर्जन से अधिक घायलों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है. घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
घायलों की पहचान
इस हादसे में घायल होने वालों में चालक वीरेंद्र कुमार (23), कौशल्या देवी (40), लक्ष्मीना देवी (45), संगीता कुमारी (17), कांति देवी (35), संतोष कुमार (6), आरती देवी (40), खुशी कुमारी (7), प्रियंका कुमारी (15), बिंदु कुमारी (12), लीला देवी (35), हरेंद्र कुमार (35), पूर्णिमा देवी (35), अंशु कुमार (13), एतवारो देवी (63), आरती कुमारी (17), अंकित कुमार (14), प्रिया कुमारी (15), अनुज कुमार (14), रंजू कुमारी (18), डिंपल कुमारी (3) समेत अन्य लोग शामिल हैं.
घायल ड्राइवर ने बताया हादसे का कारण
घायल चालक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी में करीब 40 लोग सवार थे. मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई. वहीं, घायल एतवारो देवी ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा, “मेरा बेटा भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया है. किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला.”
ये भी पढ़े: मुफ्त में चाय नहीं पिलाना पेंट्रीकार के वेंडर को पड़ा महंगा, हिमगिरी एक्सप्रेस में पैसेंजर ने फोड़ा सिर
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हादसे को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. यह दुर्घटना तेज गति और ओवरलोडिंग के कारण हुई है. ऐसे में यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित सफर को लेकर एक बार फिर गंभीर चर्चा की जरूरत महसूस हो रही है.