Bihar news: जोधपुर में ड्यूटी पर तैनात भोजपुर के सेना हवलदार की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Bihar news: 2006 में आर्मी में बहाल हुए हरेंद्र सिंह का जोधपुर में निधन हो गया. इनके परिवार में पिता के अलावा पत्नी और तीन बच्चें हैं.

By Paritosh Shahi | January 2, 2025 8:42 PM
an image

Bihar news: भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के सरना गांव निवासी आर्मी के हवलदार हरेंद्र कुमार सिंह की मौत जोधपुर में ड्यूटी के दौरान ही हो गई. परिवारजनों ने बताया कि हरेंद्र सिंह जोधपुर में आर्मी के एमसीए कोर में पोस्टेड थे जो भारतीय सेना के मेडिकल कोर में पड़ता है. बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर की रात ड्यूटी के दौरान ही उन्हें चक्कर आया और वह गिर पड़े. जवानों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हरेंद्र कुमार सिंह की मौत की खबर सुनकर परिवार वाले सदमें में हैं.

मृत हवलदार हरेंद्र कुमार सिंह

पूरे सम्मान के साथ दी गई सलामी

इलाज करने वाले आर्मी के चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. आर्मी के अधिकारियों द्वारा उनके परिवार वालों को बुलाकर घटना की जानकारी दी गई. साथ-साथ आर्मी द्वारा ही उनकी पत्नी एवं बेटे-बेटियों को आर्मी के देखरेख हवाई जहाज से गांव भेज दिया गया. दिवंगत हवलदार शहीद हरेंद्र सिंह की शव को जोधपुर के ही उनके बटालियन में उन्हें पूरे सम्मान के साथ सलामी दी गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पूरा गांव गमगीन

बताया गया कि आज हवाई जहाज के माध्यम से शहीद का पार्थिव शरीर दानापुर आया. यहां से उन्हें आर्मी के जवान अपनी देखरेख में पूरे सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सरना लेकर पहुंचेंगे. हरेंद्र सिंह 2006 में आर्मी में बहाल हुए थे. इन्होने कई जगहों पर नौकरी की. इनके पिता सत्येंद्र नारायण सिंह भी आर्मी के सिपाही से रिटायर्ड होकर गांव पर ही रहते हैं. पुत्र के शहादत पर उन्होंने कहा की देश के लिए पुत्र न्यौछावर हो गया. वहीं, पत्नी रिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद जवान का एक पुत्र निखिल कुमार सिंह और दो बेटियां मानसी कुमारी व रीता कुमारी हैं. तीनों भाई -बहन अभी पढ़ रहे हैं. गांव के सपूत के मौत की खबर से पूरा गांव गमगीन हैं.

इसे भी पढ़ें: भोजपुर में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

Exit mobile version