14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arrah News: पारंपरिक धोबिया नाच और नाटक के मंचन में जुटे हजारों दर्शक, स्कूली बच्चों की प्रस्तुति पर भोजपुरी की हुई चर्चा

Arrah News: आरा में त्रिदिवसीय भिखारी ठाकुर लोकोत्सव के दूसरे दिन हजारों दर्शक जुटे रहे. वहीं उद्घाट्न सत्र की शुरुआत में उच्च विद्यालय की छात्राओं ने अपनी गीतों से अतिथियों का मन मोह लिया.

Arrah News: भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय भिखारी ठाकुर लोकोत्सव के दूसरे दिन हजारों दर्शक जुटे रहे. आज उद्घाट्न सत्र की शुरुआत चिकित्सक डॉ पी सिंह, डॉ प्रतीक, डॉ जया जैन, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ योगेन्द्र सिंह, अधिवक्ता एवं पूर्व शिक्षक देवीदयाल राम, नंदलाल मणि त्रिपाठी, जनार्दन सिंह, जनार्दन मिश्र, प्रो किरण कुमारी, दुखन पासवान, जमीरा कोठी की लीला सिंह, पत्रकार अजय ओझा द्वारा दीप प्रज्वलित तथा संक्षिप्त संबोधन के साथ हुई.

पारंपरिक धोबिया नाच
पारंपरिक धोबिया नाच

उच्च विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक धर्मेंद्र के नेतृत्व में अपनी गीतों से अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान भोजपुरी की वर्तमान दशा विषय पर संभावना विद्यालय के आदित्य, आराध्या, अनुष्का, कृति, जैन बाला विश्राम की अंजलि, शिवानी, उर्सुला इन विद्यालय के निखिल, आर्यन तथा क्षत्रिय स्कूल के अमरजीत ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया, जिन्हें अतिथियों ने पुरस्कृत किया. आरएनएसडीपीएस स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक अमित शंकर के मार्गदर्शन में पारंपरिक कजरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बक्शी विकास के नेतृत्व में स्नेहा पांडेय और टीम द्वारा भिखारी ठाकुर कृत बिदेसिया पर शास्त्रीय कथक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई. इस अनूठी प्रस्तुति को दर्शकों की वाहवाही मिली.

मंच पर सम्मानित छात्राएं
सांस्कृतिक मंच पर सम्मानित छात्राएं

आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गाजीपुर से आए सल्टू राम और उनकी टीम द्वारा पारंपरिक धोबिया गीत और कठघोड़वा नृत्य रहा. स्थानीय पटेल बस पड़ाव के प्रांगण में इस अदभुत और विलुप्त हो रही कला के प्रदर्शन पर तालियां बजती रही. देर शाम खबर लिखे जाने तक भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर सुरेश जी की टीम द्वारा भिखारी ठाकुर रचित पुत्र वध उर्फ सौतेली मां नाटक का मंचन हो रहा था और दर्शक लगातार जमे हुए थे. वार्षिक सम्मानों में कवि अजब दयाल सिंह भोजपुरिया सम्मान गोरखपुर के नंदलाल मणि त्रिपाठी और शारदा प्रसाद सिंह स्मृति संभावना सम्मान देवरिया के साहित्यकार जनार्दन सिंह को दिया गया. आज के कार्यक्रम के मंच संचालन तथा व्यवस्था में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष रामजी यादव, रंगकर्मी रंजन यादव, अमरदीप कुमार जय, पप्पू सिंह, कवि राज कवि, राजू रंजन, चंद्रभूषण पांडेय, सोहित सिन्हा, डॉ बीरेंद्र कुमार शर्मा, बंटी भारद्वाज, रवि प्रकाश सूरज का योगदान रहा.

Also Read: Literature Awards: रांची के नवीन को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान तो सुदामा प्रसाद को मिला भिखारी ठाकुर स्मृति सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें