Loading election data...

नदी में नहाने के लिए घर से निकली थी नवविवाहिता, दो घंटे तक वापस नहीं लौटी, परिजनों ने खोजबीन की तो नदी किनारे मिला शव…

Bhojpur Drowning News: भोजपुर जिले में नदी में डूबने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई है. घटना कारनामेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में तरकुल घाट की बताई जा रही है. महिला घर से नदी में नहाने के लिए निकली थी.

By Abhinandan Pandey | August 17, 2024 11:49 AM
an image

Bhojpur Drowning News: भोजपुर जिले में नदी में डूबने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई है. घटना कारनामेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में तरकुल घाट की बताई जा रही है. महिला घर से नदी में नहाने के लिए निकली थी. मृतका की पहचान कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कदम डेरा गांव निवासी बबलू यादव की बीस वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई है.

परिजनों ने बताया कि नेहा घर से नदी किनारे नहाने के लिए निकली थी. करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आई तो हमलोगों की चिंता बढ़ गई. परिजनों ने फिर खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान पता चला कुछ लोगों ने बताया कि नदी किनारे एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि महिला मृत अवस्था में नदी किनारे पड़ी हुई थी.

उसके बाद स्थानीय लोग और ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने महिला के शव को बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय के एक स्कूल में कमर भर पानी में खड़ा होकर फहराया गया तिरंगा, प्रिंसिपल बोलीं: 2021 में भी ऐसे हीं बने थे हालात…

महिला की कब हुई थी शादी ?

बता दें कि मृतका की शादी बबलू यादव से एक साल पहले हुई थी. वह अपने तीन भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. जब घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. घटना कैसे हुई क्यों हुई इसका स्पष्टीकरण फिलहाल नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस पूछताछ कर रही है.

दिल्ली-UP में भारी बारिश, राजस्थान-ओडिशा में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम

Exit mobile version