भोजपुर में ऑटो पलटने से मासूम की गई जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Bhojpur Road Accident: बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | January 16, 2025 4:38 PM
an image

Bhojpur Road Accident: बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बालक ऑटो के नीचे दब गया था और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है.

घटना का विवरण

मृत बालक की पहचान भेलाई गांव निवासी लल्लू कुमार के पुत्र निकुल कुमार के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, निकुल के पिता लल्लू कुमार पेशे से ऑटो चालक हैं. गुरुवार दोपहर वे खाना खाने के लिए घर आए थे और घर के बाहर अपना ऑटो खड़ा किया था. इसी दौरान निकुल ऑटो पर खेलने लगा। खेलते-खेलते ऑटो अचानक पलट गया, जिससे निकुल उसके नीचे दब गया.

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने निकुल को गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

निकुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. परिवार में उसकी मां मुनिता देवी और बड़ी बहन अंशी कुमारी हैं. निकुल अपने परिवार का सबसे छोटा और सबसे प्यारा सदस्य था. उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. मां मुनिता देवी और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

मासूम के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और निकुल के शव को सीधे गांव वापस ले गए. निकुल की असमय मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि वह बेहद मासूम और हंसमुख बच्चा था. यह हादसा पूरे परिवार और गांव के लिए कभी न भरने वाला घाव बन गया है.

ये भी पढ़े: Youtube पर सीखा मर्डर का तरीका, मुजफ्फरपुर में पोती ने ऐसे दिया खौफनाक घटना को अंजाम

सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी

यह घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अहमियत को उजागर करती है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए माता-पिता और परिजनों को बच्चों के प्रति और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है.

Exit mobile version