Bihar News: बिहार एसटीएफ ने भोजपुर पुलिस की मदद से 1 लाख रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी की गिरफ्तारी रविवार को चांदी थाना के विशुनपुर इलाके से हुई है. पकड़ा गया कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव चांदी थाना के रामपुर गांव का बताया जा रहा है. उसके खिलाफ कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एसपी राज ने पुष्टि करते हुए बताया कि आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसके विरुद्ध अभी हाल में ही मुख्यालय की ओर से एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ और जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी विशुनपुर सोन नदी इलाके में घूम रहा है. इसके बाद संयुक्त रूप से टीम गठित कर वांटेड को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम में एसटीएफ के अलावा चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन समेत सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे.
Also Read: प्रशांत किशोर गिरफ्तार, गांधी मैदान से उठा एम्स ले गई पटना पुलिस
पुलिस पर हमले के बाद चल रहा था फरार
पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर 2024 को छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी. जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए थे. इसे लेकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस पर हमले के बाद से ही वह कई दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार पकड़े कल्लू पर हत्या का प्रयास, गोलीबारी, शराब समेत आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें