12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: बहन की जिस दिन आने वाली थी बारात, अपराधियों ने भाई की गोली मार कर दी हत्या

Bihar Crime: बिहार के आरा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां के कारनामेपुर बस स्टैंड के नजदीक बदमाशों ने उस दिन एक युवक की हत्या कर दी जिस दिन उसकी बहन की शादी थी.

Bihar Crime: बिहार के आरा जिले के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर बस स्टैंड के नजदीक शनिवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इलाज के लिए उसे जिले के एक निजी अस्पताल में लाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही कारनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंछे और मामले की छानबीन में जुट गये हैं. मरने वाले की पहचान राज सिंह (24) के रूप में हुई है.

घरवालों की चीत्कार सुन सब हो गए दुखी

मृतक के चाचा नरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को उसकी बहन कीमी की बरात आने वाली थी. इसे लेकर वह अपने भतीजे राज सिंह के साथ बाइक से अपने गांव से बिहिया स्थित लॉज में जा रहे थे. बाइक उनका भतीजा राज सिंह चला रहा था और वह पीछे बैठे हुए थे. जैसे ही वे दोनों कारनामेपुर बस स्टैंड के समीप पहुंचे तभी वहां पर पहले से घात लगाये चार हथियारबंद बदमाशों ने उनके भतीजे राज सिंह के पेट में गोली मार दी. वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद चारों बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले.

राज को आरा के एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बेटी की शादी के दिन बेटे की हत्या की खबर सुनते ही परिवार के लोग सदमें में आ गये. मां और बहन की चीत्कार सुन सभी का कलेजा कांप गया.

क्या बोले राज के चाचा

इस मामले को लेकर चाचा नरेंद्र सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले कुछ लड़कों से उसका मामूली विवाद हुआ था. नरेंद्र सिंह ने उसी विवाद के कारण साकेत और उसके साथ रह रहे तीन अन्य लड़कों पर अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, बदमाशों ने हत्या क्यों की इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: बैंककर्मी से परेशान होकर पूरे परिवार ने खाया जहर, तीन की मौत, हाहाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें