भोजपुर में आपसी रंजिश ने उकसाया हिंसा, परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार में भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव में गुरुवार की सुबह एक गंभीर आपसी विवाद के चलते बाप-बेटा सहित पांच लोग बुरी तरह से पिट गए. इस हमले में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

By Anshuman Parashar | January 16, 2025 6:28 PM
an image

Bihar News: बिहार में भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव में गुरुवार की सुबह एक गंभीर आपसी विवाद के चलते बाप-बेटा सहित पांच लोग बुरी तरह से पिट गए. इस हमले में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में सुदामा सिंह, उनके बेटे अजय कुमार सिंह, बहु शोभा सिंह, भाई राजवेश्वरी सिंह और भतीजा विपिन सिंह शामिल हैं. सभी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तत्काल आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

लंबे समय से चल रहा था विवाद

इचरी गांव के निवासी सुदामा सिंह ने बताया कि उनका विवाद गांव के भोला सिंह से 2008 से चल रहा था. यह विवाद तीन डिसमिल जमीन को लेकर था, और पंचायत ने भी इस मामले में सुदामा सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया था. सुदामा सिंह ने बताया कि बुधवार को वे घर लौटे अपने बच्चों के साथ इस मामले में भोला सिंह से फिर बातचीत करने गए थे.

गुरुवार को हुआ बवाल

सुदामा सिंह के अनुसार, बुधवार को भोला सिंह ने कहा था कि गुरुवार को बातचीत करेंगे. लेकिन, जब गुरुवार की सुबह सुदामा सिंह और उनके परिवार के सदस्य फिर से भोला सिंह से बात करने पहुंचे, तो दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इसके बाद, भोला सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्य लाठी-डंडों से हमला कर दिए, जिससे सभी बुरी तरह घायल हो गए.

ये भी पढ़े: Youtube पर सीखा मर्डर का तरीका, मुजफ्फरपुर में पोती ने ऐसे दिया खौफनाक घटना को अंजाम

आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सुदामा सिंह ने आरोप लगाया कि भोला सिंह, बीरबल सिंह, मिथुन सिंह, अशोक सिंह और उनके परिवार के अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उनके परिवार के सभी सदस्यों को जख्मी किया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Exit mobile version