9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में हथियार लहराने का विरोध करना BPSC अभ्यर्थी को पड़ा महंगा, युवक की बेरहमी से हत्या

Bihar News: बिहार में शादियों के दौरान हथियार लहराने और हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भोजपुर जिले में एक शादी में कुछ युवक जयमाला स्टेज के पास हथियार लहरा रहे थे.

Bihar News: बिहार में शादियों के दौरान हथियार लहराने और हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भोजपुर जिले में एक शादी में कुछ युवक जयमाला स्टेज के पास हथियार लहरा रहे थे. जब 30 वर्षीय संतोष कुमार ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो यह बात उन युवकों को बुरी तरह से लगी. इसके बाद उन्होंने संतोष पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटते हुए नाले में फेंक दिया.

शादी में हथियार लहराने से युवक को मना करना पड़ा महंगा

यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. संतोष कुमार BPSC की तैयारी कर रहा था. वह कुल्हड़िया गांव में बारात में शामिल होने आया था. जयमाला के दौरान, लड़की के पक्ष का एक युवक हथियार लहराते हुए बारातियों के पास पहुंचा. इस पर संतोष ने युवक को रोका, जो उस समय खतरनाक साबित हुआ.

लाठी और बंदूक से युवक पर हुआ हमला

जब बाराती खाना खाकर निकलने लगे, तो कुछ युवक लाठी और बंदूक लेकर आए और एक भीषण हमला कर दिया. लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन संतोष वहीं फंस गया. जब हालात शांत हुए, तो उसके दोस्त उसे ढूंढने लगे. कई प्रयासों के बाद, उन्हें पता चला कि संतोष को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़े: बगहा में VTR से खतरनाक सांपों का पलायन, घरों में मिला किंग कोबरा, मचा हड़कंप

इस मामले में पुलिस ने कहा है कि संतोष के परिवार के आवेदन पर जांच की जा रही है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें