शादी में हथियार लहराने का विरोध करना BPSC अभ्यर्थी को पड़ा महंगा, युवक की बेरहमी से हत्या

Bihar News: बिहार में शादियों के दौरान हथियार लहराने और हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भोजपुर जिले में एक शादी में कुछ युवक जयमाला स्टेज के पास हथियार लहरा रहे थे.

By Anshuman Parashar | December 12, 2024 6:46 PM

Bihar News: बिहार में शादियों के दौरान हथियार लहराने और हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भोजपुर जिले में एक शादी में कुछ युवक जयमाला स्टेज के पास हथियार लहरा रहे थे. जब 30 वर्षीय संतोष कुमार ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो यह बात उन युवकों को बुरी तरह से लगी. इसके बाद उन्होंने संतोष पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटते हुए नाले में फेंक दिया.

शादी में हथियार लहराने से युवक को मना करना पड़ा महंगा

यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. संतोष कुमार BPSC की तैयारी कर रहा था. वह कुल्हड़िया गांव में बारात में शामिल होने आया था. जयमाला के दौरान, लड़की के पक्ष का एक युवक हथियार लहराते हुए बारातियों के पास पहुंचा. इस पर संतोष ने युवक को रोका, जो उस समय खतरनाक साबित हुआ.

लाठी और बंदूक से युवक पर हुआ हमला

जब बाराती खाना खाकर निकलने लगे, तो कुछ युवक लाठी और बंदूक लेकर आए और एक भीषण हमला कर दिया. लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन संतोष वहीं फंस गया. जब हालात शांत हुए, तो उसके दोस्त उसे ढूंढने लगे. कई प्रयासों के बाद, उन्हें पता चला कि संतोष को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़े: बगहा में VTR से खतरनाक सांपों का पलायन, घरों में मिला किंग कोबरा, मचा हड़कंप

इस मामले में पुलिस ने कहा है कि संतोष के परिवार के आवेदन पर जांच की जा रही है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version