Loading election data...

Bihar News: भोजपुर में दीप जला रहे युवक के सिर में अपराधियों ने मारी गोली, हायर सेंटर रेफर

Bihar News: बिहार के भोजपुर में गुरुवार को दिवाली की रात घर में दीप जला रहे युवक के सिर में अपराधियों ने गोली मार दी. घायल युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव निवासी रविंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है.

By Abhinandan Pandey | November 1, 2024 11:15 AM
an image

Bihar News: बिहार के भोजपुर में गुरुवार को दिवाली की रात घर में दीप जला रहे युवक के सिर में अपराधियों ने गोली मार दी. घायल युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव निवासी रविंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने कहा कि पट्टीदार से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. पहले भी उनलोगों ने गोलीबारी की थी. उस समय थाना में केस दर्ज कराया था.

पहले से दर्ज केस को उठाने की वे लोग लगातार धमकी दे रहे थे. हमलोगों ने मना किया उसी पर वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव की बताई जा रही है.

युवक को सिर में दाहिने साइड लगी गोली

जानकारी के अनुसार, घायल युवक को सिर में दाहिने साइड गोली लगी है. युवक को पहले परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक का प्राथमिक इलाज चला, फिर उसे पटना रेफर कर दिया गया. परिजन पटना न ले जाकर आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, पर वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलने पर उतवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से जानकारी ली. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक रुकी रही इंडिगो की फ्लाइट, बाथरूम में टिशू पेपर पर लिखा मिला बम, जानिए फिर क्या हुआ

युवक के भाई ने बताया, 12 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद

घायल युवक के बड़े भाई सूरज कुमार ने बताया कि 12 डिसमिल जमीन को लेकर 2022 से ही पट्टीदार से विवाद चल रहा है. पहले भी ये लोग गोलीबारी कर चुके हैं. जिसमें मेरी बहन मधुमाला घायल हुई थी. हमलोगों ने पट्टीदार पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. वे लोग केस उठाने का कई दिनों से दबाव बना रहे थे.

गुरुवार दीपावली की रात छोटा भाई नीरज कुमार सिंह अपने घर के बाहर दरवाजे पर दीप जला रहा था. आरोपियों का घर बगल में ही है. पट्टीदार रौनक, रोहित और अन्य अपने घर की छत पर चढ़े और भाई नीरज को गोली मार दी.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version