Bihar News: भोजपुर में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, खेत में पटवन करने के दौरान हुआ हादसा
Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला गांव की है. मृतक की पहचान मिथिलेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है.
Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला गांव की है. मृतक की पहचान खननी कला गांव वार्ड नंबर चार निवासी मिथिलेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. जो पेशे से मजदूर था.
घटना के की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. परिजनों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. उसके बाद पुलिस द्वारा शव को सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई. जहां पुलिस पदाधिकारियों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
खेत में पटवन करने के दौरान हुआ हादसा
मृतक के बड़े भाई धनवान सिंह ने बताया कि वह दोनों भाई खेत पटाने गए थे. वे दोनों खेत में मोटर चालू कर पटवन कर रहे थे. तभी उसमें अर्थिंग आने लगा. जिसके बाद उसने कहा कि भाई छोड़ दो, लेकिन उसने कहा कि नहीं हो जाएगा. उसी दौरान अचानक हाई वोल्टेज आया और वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
Also Read: बिहार में दर्दनाक हादसा, इंजन और बोगी के बीच दबा रेल कर्मचारी…मौत, 2 घंटे तक फंसी रही लाश
पुलिस ने क्या कहा?
जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए गांव में स्थित ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना परिजनों द्वारा स्थानीय थाना को दी गई. जिसके बाद थाना के द्वारा कहा गया कि शव को सदर अस्पताल ले जाइये वही पोस्टमार्टम होगा. जिसके बाद शव को सदर अस्पताल ले आए.
घर में सबसे छोटा था युवक
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. उसके परिवार में तीन भाई दौलत सिंह, धनवान सिंह, विकाश सिंह और एक बहन गुंजा देवी है. मृतक की मां तारामुना देवी की वर्ष 2011 में स्वाभाविक मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.