Loading election data...

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: 8 साल बाद भी जांच में CBI के हाथ खाली, अब सुराग बताने पर देगी 10 लाख का इनाम

बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच ने अब सीबीआई के भी पसीने छुड़ा दिए हैं. वहीं अब अपराधियों की तलाश में जुटी सीबीआई को पोस्टर और इनाम राशि का सहारा लेना पड़ रहा है. इस क्रम में आरा के सदर अस्पताल गेट पर गुरुवार को एक बार फिर पोस्टर चिपकाया गया है. जिसमें सुराग देने वालों को दस लाख रुपए देने की बात कही गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 10:46 AM

बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच ने अब सीबीआई के भी पसीने छुड़ा दिए हैं. वहीं अब अपराधियों की तलाश में जुटी सीबीआई को पोस्टर और इनाम राशि का सहारा लेना पड़ रहा है. इस क्रम में आरा के सदर अस्पताल गेट पर गुरुवार को एक बार फिर पोस्टर चिपकाया गया है. जिसमें सुराग देने वालों को दस लाख रुपए देने की बात कही गई है.

चिपकाए गए पोस्टर में फोन नंबर भी दिया गया है. वहीं यह लिखा गया है कि पवना थाना क्षेत्र के खोपिरा गांव निवासी बरमेश्वर नाथ सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या से जुड़ी महत्वपुर्ण जानकारी अगर किसी व्यक्ति को हो तो वो दिए गए फोन नंबर पर सीबीआई विशेष अपराध शाखा, पटना को इसकी सूचना दें. इस कांड के खुलासा के लिए पर्याप्त जानकारी देने वाले को सीबीआई 10 लाख रुपए का इनाम देगी.

वहीं सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखने की बात कही गयी है. बता दें कि 1 जून 2012 की सुबह भोजपुर जिले के खोपिरा गांव के रहनेवाले ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागकर कर दी थी. जिसके बाद आरा से लेकर पटना तक मामला गर्म रहा और जमकर हंगामा हुआ. इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में कई बड़े लोगों का नाम सामने आया. लेकिन अभी तक यही पता नहीं चला कि ब्रह्मेश्वर मुखिया पर गोली चलाने वाले हमलावर कौन थे.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version