Bihar News: आरा में दिनदहाड़े पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भागे अपराधी
आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर स्थिति में उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
बिहार के आरा से बड़ी खबर आ रही है. अपराधियों ने दिनदहाड़े पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी है. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित आरा सदर ब्लॉक की है. शुक्रवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने एक पंचायत समिति सदस्य को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य को तीन गोलियां लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर स्थिति में उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
घायल पंचायत समिति सदस्य का इलाज आरा के सदर अस्पताल में किया गया. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. इस घटना से शहर में अफरा-तफरी मची है. अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही फायरिंग से लोग इधर-उधर भागने लगे. इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना की पुलिस समेत कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये.
घटना स्थल पर लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. यह गोलीबारी की घटना किन कारणों से हुई है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पंचायत समिति सदस्य को तीन गोलियां लगी है. जानकारी के अनुसार इनकी हालत गंभीर है.