गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी आग, तीन बहनों की गयी जान

आयर थाने के कुसुमा गांव में गुरुवार की सुबह चाय बनाते समय गैस सिलिंडर में रिसाव से आग लग गयी, जिससे तीन बहनों की मौत हो गयी. वहीं, अन्य पांच लोग झुलस गये हैं. घायलों में दो की हालत नाजुक है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 8:05 AM

भोजपुर : आयर थाने के कुसुमा गांव में गुरुवार की सुबह चाय बनाते समय गैस सिलिंडर में रिसाव से आग लग गयी, जिससे तीन बहनों की मौत हो गयी. वहीं, अन्य पांच लोग झुलस गये हैं. घायलों में दो की हालत नाजुक है. सभी घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. मृतकों में रीमा कुमारी (चार वर्ष), निधि कुमारी (तीन वर्ष) व शिवानी कुमारी (नौ माह) शामिल हैं. वहीं, उदय शंकर राम (30 वर्ष) व उनकी पत्नी सुनीता देवी (28 वर्ष), खुशबू कुमारी (पांच वर्ष), पूनम कुमारी (सात वर्ष) और राकेश कुमार घायल हैं.

बताया जाता है कि उदय शंकर राम की पत्नी सुनीता देवी बुधवार की सुबह 5:30 बजे चाय बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलिंडर से रिसाव होने लगा और तेजी से चूल्हे के पास आग लग गयी. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि मकान के छत में लगे पत्थर क्रैक हो गये. रूम में पति व तीन बच्चियां सोयी हुई थीं. आग लगने से उक्त लोग पूरी तरह से झुलस गये. वहीं, बचाव करने गये तीन अन्य भी इसकी चपेट में आ गये. इस घटना में कुल आठ लोग झुलस गये.

झोंपड़ी में घुसा ट्रक, दो बहनों व एक भाई की मौत

परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर गुरुवार की देर रात जाह्नवी चौक के पास नवगछिया की ओर जा रहा गिट्टी से लदा ट्रक झोंपड़ी में जा घुसा, इससे दो बहनों 11 वर्षीया चंदा कुमारी, नौ वर्षीया पूजा कुमारी व एक भाई 14 वर्षीय सूरज कुमार की मौत हो गयी़ वहीं, हादसे में दो अन्य बच्चे व माता-पिता बच गये़ मृत बच्चे खरीक थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी चंद्रदेव मंडल और कारी देवी की संतान हैं. हादसे से आक्रोशित लोगों ने विक्रमशिला सेतु पथ को जाम कर दिया़

Next Article

Exit mobile version