22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood News: बिहार में गंगा ने धरा रौद्र रूप, आरा के जवइनिया सहित कई गांवों में बाढ़ का तांडव

Flood News: गंगा नदी का तेज धार अब दरवाजे तक पहुंच चुका है. इधर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर द्वारा लगातार कटाव निरोधी कार्य किये जा रहे हैं, लेकिन सारे कार्य बेकार साबित हो रहे हैं.

Flood News: शाहपुर. बिहार के भोजपुर जिले में मोक्षदायिनी गंगा ने रौद्र रूप धर लिया है. मोक्षदायिनी गंगा नदी ने जवइनिया गांव के साथ-साथ जिले के कई गांवों के लिए अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. गंगा के बढ़े जलस्तर से जवइनिया के समीप भारी कटाव हो रहा है. अब लोगों में चर्चा है कि कहीं गांव इतिहास न बन जाये. गंगा नदी की तेज लहरें अब लोगों के घरों को जलप्लावित करतीं जा रही हैं. पिछले दो दिनों में करीब पांच से छह लोगों का मकान गंगा में समा गया है. लोगों में भय का माहौल है. लोग रात भर रतजगा कर रहे हैं. जैसे ही तेज आवाज होती है, लोगों का रूह कांप उठता है. गांव के करीब 50 से 60 परिवार गांव के विद्यालय व बक्सर-कोईलवर सुरक्षा तटबंध पर विस्थापित होकर शरण लिए हुए हैं. वहीं प्रशासन द्वारा विस्थापित लोगों के लिए सामुदायिक रसोई भी शुरू करा दी गयी है. पिछले तीन दिनों से गंगा नदी में हो रहे भयंकर कटाव के कारण गंगा नदी और गांव के कुछ घरों का फासला बिल्कुल मिट चुका है.

मोक्षदायिनी गंगा ने धरा रौद्र रूप

गंगा नदी का तेज धार अब दरवाजे तक पहुंच चुका है. इधर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर द्वारा लगातार कटाव निरोधी कार्य किये जा रहे हैं, लेकिन सारे कार्य बेकार साबित हो रहे हैं. क्योंकि गंगा नदी में भारी कटाव होने के कारण बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा कटाव निरोधी जितने भी कार्य किये जाते हैं. वह सारे गंगा के कटाव के कारण जलप्लावित हो जाते हैं. लोग अपने घरों के सारे सामान तो पहले ही नातों रिश्तेदारों के पास भेज चुके हैं. गांव के सत्येंद्र पांडे, गुप्तेश्वर पाठक, छठू यादव, किसुन पांडे, सतन यादव, मोतीलाल चौधरी सहित कई ग्रामीणों के परिवार के कई सदस्य बाहर जा चुके हैं. वहीं, कटाव निरोधी कार्य को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी है. दिनेश यादव बताते हैं कि हम लोग क्या करें. प्रकृति के भयंकर रौद्र रूप से जब सामना होता है, तो यही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसकी दहशत दिलो दिमाग पर छा जाती है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता कन्हैयालाल सिंह द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दे दी गयी है.

जवइनिया गांव में कैंप किये हुए हैं अधिकारी

गंगा नदी के रौद्र रूप एवं भयंकर कटाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन जवइनिया गांव के पास ग्रामीणों के साथ कैंप किये हुए हैं. उच्च विद्यालय में विस्थापित लोगों के लिए सामुदायिक रसोई, जनरेटर का प्रबंध किया गया है. एडीएम मनोज झा, एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार व एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, बीपीआरओ राजेश प्रसाद, सीओ समां परवीन तथा राजस्व अधिकारी रश्मि सागर ने कैंप कर सभी तरह के कार्य को अपने हाथों में ले रखा है, ताकि ग्रामीणों को किसी तरह के परेशानी ना हो. जो भी स्थापित होकर कैंपों में सहारा लिए हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों के साथ संबंध स्थापित कर रहे हैं और उनके जरूरत को देखते हुए कदम भी उठाया जा रहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: मोतिहारी में दादा व पिता की जमीन पर 94 साल की वृद्धा ने किया दावा, जमीन सर्वे ने जगायी आस

घर खोनेवालों को जमीन व मकान के लिए राशि दे सरकार : विधायक

तेज कटाव के साथ एक-एक कर घरों का जलप्लावित होने की सूचना के बीच स्थानीय विधायक राहुल तिवारी जवइनिया गांव पहुंचे. उन्होंने लोगो से बातचीत कर पूरी जानकारी ली. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विस्थापित लोगो के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सही दिशा में कार्य किया जा रहा है. विधायक ने मांग किया कि जिन लोगो का घर कटाव के कारण गंगा नदी में समा गया है. उन्हें सरकार जमीन उपलब्ध कराएं. साथ ही साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें