20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भोजपुर में 10 लाख रुपए की अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Illegal English liquor:बिहार में भोजपुर जिले के मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है. विभाग की टीम ने बामपाली गांव के पास आरा-बक्सर हाइवे से एक मिनी ट्रक में छिपाकर लाए जा रहे करीब 3600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है.

Illegal English liquor:बिहार में भोजपुर जिले के मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है. विभाग की टीम ने बामपाली गांव के पास आरा-बक्सर हाइवे से एक मिनी ट्रक में छिपाकर लाए जा रहे करीब 3600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है. इस दौरान, तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गई शराब का बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है और यह शराब यूपी मेड बताई जा रही है.

गुप्त सूचना से हुई कार्रवाई, तस्करी का खुलासा

उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि बक्सर की दिशा से भारी मात्रा में शराब लाकर उसे जिले के विभिन्न हिस्सों में तस्करी की जा रही है. इस जानकारी के बाद विभाग की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बामपाली के पास एक मिनी ट्रक को रोककर उसकी जांच शुरू की. ट्रक के तहखाने से 750 एमएल की 324 बोतलें, 750 एमएल की 12 बोतलें और 180 एमएल की 3264 बोतलें बरामद की गईं.

आरोपियों की गिरफ्तारी और उनकी पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी के मिल्की टोला गांव के विशाल कुमार यादव और सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला निवासी अजीज कुमार साह शामिल हैं. इन दोनों में से एक आरोपी ट्रक का चालक था. पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया और जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़े: बिहटा में BSNL टेलीफोन एक्सचेंज में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

कड़ी कार्रवाई की जाएगी

उत्पाद विभाग ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और शराब तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने कहा कि यह शराब तस्करी यूपी से की जा रही थी, जो प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन रही थी. विभाग ने अपने अभियान को और मजबूत करते हुए अवैध शराब के कारोबार को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का संकल्प लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें