Loading election data...

लोजपा नेता प्रिंस राज का बड़ा बयान, कहा-बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार, विकास के मुद्दे पर जीतेंगे चुनाव

लोजपा नेता प्रिंस राज LJP leader Prince Raj

By Rajat Kumar | February 29, 2020 8:25 PM

भोजपुर : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया है. राज्य की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने यह दावा करना अभी से ही शुरू कर दिया है कि बिहार में उनकी ही सरकार बनेगी, इसी कड़ी में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी.

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज शनिवार को भोजपुर के तरारी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में विकास एनडीए की ही देन है और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर ही एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगा. लोजपा नेता ने आगे कहा कि राज्य में सिर्फ विकास की बात और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए जात पात के मुद्दे को पीछे छोड़, विकास के मुद्दे पर फिर से चुनाव जीतेगी.

लोजपा नेता ने लोगों से आवाहन किया कि आगामी 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट रैली में शामिल हो. सभा को संबोधित करते हुए तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडे कहां की एनडीए की सरकार ने सड़कें और नालियां बनवायी और अब समय पर बिजली भी मिलती है, आगे जो कुछ भी कार्य छूटा होगा तो उसे पूरा किया जाएगा. फिर से एनडीए की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार के लिए फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी.

सभी 243 सीटों पर लोजपा कर रही है चुनाव की तैयारी

बिहार लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पार्टी अभी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए बिहार एनडीए में अभी सीटों के बंटवारे का कोई फार्मूला तय नहीं है. लोजपा पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चल रही है. प्रिंस राज ने जाति के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने पर जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version