Bihar News: बिहार के भोजपुर में आपसी विवाद सुलझाने गई पुलिस पर घर के अंदर से पथराव किया गया है. इसके बाद पुलिस इस मामले पर एक्शन लेते हुए घर का दरवाजा जेसीबी तोड़ अंदर घुस गई. इस दौरान पुलिस ने घर में मौजूद महिलाओं को लाठी से भी पीटा. पुलिसकर्मियों ने गुस्से में आकर महिलाओं के मुंह पर मुक्का भी जड़ा. मिली जानकारी के अनुसार घर के अंदर जाने पर कुत्ते ने थानेदार को काट लिया. यह घटना गुरुवार की शाम पीरो थाना इलाके के वार्ड नंबर 14 की बताई जा रही है.
दो पुलिकर्मियों को आई है चोट
बता दें कि इस पुलिस पथराव में दो पुलिसकर्मियों और एक राहगीर को हल्की चोटें आई हैं. हंगामे के दौरान पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया. सभी का इलाज पीरो अस्पताल में कराया जा रहा है. पीरो के सीओ लखेंद्र कुमार ने बताया कि 10 डिसमिल जमीन को लेकर दो रिश्तेदारों में काफी वक्त से विवाद चल रहा था. जमीन कलावती देवी से पीरो निवासी रामाधार प्रसाद ने खरीदी है, जिसका दाखिल खारिज भी किया जा चुका है.
जमीन का सीमांकन कराने गई थी पुलिस की टीम
इस मामले में कलावती देवी के देवर त्रिवेणी प्रसाद और उनके परिवार के लोगों ने जमीन को अपना बताते हुए कोर्ट में केस किया था. कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है. उन्होंने आगे बताया कि रामाधार प्रसाद ने जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था. उनके आवेदन पर गुरुवार को वे पुलिस बल के साथ जमीन का सीमांकन कराने गए थे. पुलिस की टीम जेसीबी और ट्रैक्टर पर ईंट समेत दीवार जोड़ने का अन्य सामान लेकर मौके पर पहुंची. त्रिवेणी प्रसाद का घर अंदर से बंद था. पुलिस के मुताबिक जब गेट को खोलने की कोशिश की गई तो उनलोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
Also Read: ‘कानून का उल्लंघन है तो गिरफ्तार करें कोर्ट में पता चल जाएगा’, पीके ने प्रशासन को दी खुली चुनौती
मेन गेट उखाड़कर अंदर घुसी थी पुलिस
इसके बाद पुलिस ने जेसीबी से मेन गेट को उखाड़ दिया और घर के अंदर घुस गई. उसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, सीओ ने जमीन का सीमांकन कर पुलिस टीम की मौजूदगी में वहां दीवार बनाकर घेराबंदी कराई. मौके पर करीब दो घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. पीरो अनुमंडल के सीओ लखेंद्र कुमार ने बताया कि ‘इस मामले में अलग अलग तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें