कोरोना वायरस से लड़ाई में आग आया एनटीपीसी, भोजपुर DM को दिये पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स
कोरोना वायरस से लड़ाई और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विद्युत मंत्रालय की महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने 100 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स यानी पीपीई किट भोजपुर के जिलाधिकारी को दिये.
पटना : कोरोना वायरस से लड़ाई और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विद्युत मंत्रालय की महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने 100 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स यानी पीपीई किट भोजपुर के जिलाधिकारी को दिये.
केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और आरा के सांसद आरके सिंह के निर्देश पर यह किट आरा के जिलाधिकारी को एनटीपीसी के रिजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एस नरेंद्र और एनटीपीसी पटना के चीफ पीआरओ विश्वनाथ चंदन ने भोजपुर जिले के जिलाधिकारी कैंप ऑफिस में सौंपे. साथ ही 50 लीटर हैंड सैनिटाइजर और दस हजार थ्री लेयर मास्क भोजपुर प्रशासन को मुहैया कराने की बात कही.
NTPC as a part of its #CSRInitiative handed over 100 PPEs(Personal Protective Equipment)Kits to DM Ara in presence of Civil Surgeon,Ara today. The kits were given by S Narendra, RED(East-1). 50 Litres hand sanitizers & 10,000 three layer masks are also being provided.@MinOfPower pic.twitter.com/TFgH67VGRu
— NTPC Limited (@ntpclimited) March 28, 2020
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, कोरोना वायरस की गंभीरता और खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन से संपर्क बनाये हुए हैं. साथ ही खाने-पीने की जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की जा रही है. जिला पदाधिकारियों को बताया गया है कि जरूरी उपकरण खरीदने के लिए राशि की जरूरत हो, तो उसे सांसद निधि से दिया जायेगा.