BJP Bihar: आरा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव हारने का मलाल अब भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के दिल में है. उन्होंने हार का ठीकरा अपनी ही पार्टी के नेताओं पर फोड़ा है. आरा के पूर्व सांसद और पूर्व ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “जो-जो लोग मुझे हराने के षड्यंत्र में शामिल थे,अगर उन लोगों को पार्टी टिकट देती है तो हम उनके खिलाफ सामने आकर उन्हें हराएंगे.”
पवन पर क्या बोले आरके सिंह
आरके सिंह ने कार्यक्रम में आगे कहा, “आसनसोल से टिकट मिलने के बाद जब गाने वगैरह को लेकर हल्ला हुआ तो भाजपा ने पवन सिंह से कहा कि कहीं और से चुनाव लड़ लीजिए, लेकिन पार्टी ने उनको किसी और दूसरे जगह से टिकट नहीं दिया. जब टिकट नहीं मिला तो पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में उतर गए. पवन सिंह खुद निर्दलीय नहीं उतरे थे, बल्कि उन्हें उतारा गया था. हमारे पार्टी के कुछ लोगों की ओर से उन्हें खड़ा कराया गया था.’
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मुझे चुनाव हरवा दिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कुछ लोगों ने राजनीतिक कारणों से मेरे खिलाफ भी षड्यंत्र रचा और मुझे चुनाव हरवा दिया. षड्यंत्र के बाद भी हमको पौने पांच लाख लोगों ने वोट दिया. हम सभी षड्यंत्रकारियों को पहचान गए हैं. किसी भी षड्यंत्रकारियों को छोड़ेंगे नहीं और ना ही हम कहीं जाने वाले है, यहीं रहेंगे. जैसे ही सबूत मुझे मिल गया, वैसे ही सभी षड्यंत्रकारियों का नाम उजागर कर देंगे. बिहार के एक-दो नेता हैं, जो नहीं चाहते थे हम चुनाव जीत जाएं. कुछ नेताओं ने तो पैसे भी बांटे. हमारे 60 प्रतिशत बूथों पर कोई पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचा. अगर षड्यंत्रकारी को 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिला तो उसके खिलाफ हम खड़ा हो जाएंगे.’
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया एयरपोर्ट पर आई बड़ी खुशखबरी, इतने दिन में बनकर तैयार हो जायेगा टर्मिनल, अब सीमांचल से भी भर सकेंगे उड़ान