23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: कोहराम! एक साथ एक घर से उठीं दो अर्थी, नाती की मौत की खबर सुनते ही नानी की भी चली गई जान

Road Accident: दुर्गा पूजा के बीच बिहार से दिल दहलाने वाली खबर आई है. नाती की मौत की खबर सुनते ही नानी को भी हार्ट अटैक आ गया. जिससे उनकी भी मौत हो गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Road Accident: बिहार में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है. दुर्गा पूजा के दौरान लोग अपने और अपनों की कुशलता की कामना माता रानी से करते हैं. लेकिन इस दौरान कई बार ऐसी भी घटनायें घट जाती हैं जो दिल दहलाने वाली होती है. बिहार के भोजपुर जिले से भी ऐसी ही घटना सामने आई है. यहाँ के पवना इलाके में सड़क हादसे में मंजीत कुमार की मौत हो गई. लालबाबू राम मुसहर के पुत्र मंजीत राम मुसहर की उम्र महज 20 साल थी. उसी थाना क्षेत्र के बनकट की रहने वाली सोनाक्षरी देवी को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला, उन्हें हार्ट आया और वो चल बसी. मंजीत मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करता था. इसी साल अप्रैल महीने में उसकी शादी हुई थी. इधर नाती और नानी की मौत से कोहराम मच गया है.

पत्नी को पहुंचा कर लौट रहा था मंजीत

यह दर्दनाक सड़क हादसा भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया मुसहर टोली मोड़ के समीप रात को हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंजीत राम शुक्रवार की शाम ननिहाल बनकट से अपनी पत्नी को पहुंचाने मौसी के घर गया था. वहां से वह बनकट लौट रहा था. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन के झटका लगने के कारण मिश्रवलिया महादलित टोली मोड़ के समीप उसकी बाइक पुल से टकरा गई. इस वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

नानी को हार्ट अटैक आया

मंजीत की मौत की खबर सुनते ही उसकी नानी को हार्ट अटैक आ गया और कुछ देर के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंजीत राम पांच भाई में तीसरे स्थान पर था. मंजीत अपनी मां धर्मशीला देवी और पत्नी अंजलि के साथ रहता था. शादी के चंद महीने बाद ही पति की मृत्यु की खबर सुनने के बाद से अंजलि का रो-रोकर बुरा हाल था. इस हादसे ने दशहरा की खुशी का माहौल मातम में बदल दिया है. भीषण हादसे के कारण एक ही दिन घर से नानी और नाती की अर्थी उठ गई.

इसे भी पढ़ें: पीएम इंटर्नशिप योजना का रजिस्ट्रेशन से शुरू,बिहार के लाखों युवा होंगे लाभांवित, जानें कैसे

Bihar: नीतीश सरकार ने तय की पारिवारिक पेंशन की ऊपरी सीमा, वेतन का 50% व 30% ही मिलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel