दोहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार, कोईलवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Sand Mafiya Arrested: बिहार के भोजपर जिला में कोईलवर थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली बड़ी सफलता. दोहरे हत्याकांड सहित नौ आपराधिक मामलों में फरार कुख्यात अपराधी पुटुस राय उर्फ रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Sand Mafiya Arrested: बिहार के भोजपर जिला में कोईलवर थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली बड़ी सफलता. दोहरे हत्याकांड सहित नौ आपराधिक मामलों में फरार कुख्यात अपराधी पुटुस राय उर्फ रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुटुस राय महादेवचक सेमरिया गांव का निवासी है और उसे गुरुवार की रात उसके घर से हथियार के साथ पकड़ा गया.
अपराधी पुटुस राय के खिलाफ कई मामले दर्ज
पुटुस राय कोईलवर इलाके के कुख्यात बालू माफिया गुड्डू राय और विदेशी राय का दाहिना हाथ है. विदेशी राय को हाल ही में दोहरे हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुटुस राय की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुटुस राय के खिलाफ कोईलवर थाने में हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, अवैध खनन सहित नौ मामले दर्ज हैं. वह इन सभी मामलों में फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी जीत है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
SP श्रीराज ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि पुटुस राय उर्फ रवि कुमार, जो कि कमालुचक गदहिया बालू घाट में दोहरे हत्या कांड सहित अन्य गंभीर मामलों में फरार था, अपने घर वापस आया है और वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और डीआईयू टीम के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और दस कारतूस बरामद हुए.
ये भी पढ़े: स्कॉर्पियो में छिपाकर लाई जा रही थी 30 किलो गांजे की खेप, पुलिस ने किया ताबड़तोड़ कार्रवाई
बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हत्या के मामले दर्ज थे
बता दें कि एक मई को कमालुचक गदहिया बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय गिरोह के बीच हुई गोलीबारी में सारण के दो युवकों की जान चली गई थी. इस मामले में पुलिस पहले ही आधा दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है.