Bihar news: सीमांकन कराने गई पुलिस पर पथराव, दो पुलिसकर्मी जख्मी, थानाध्यक्ष को कुत्ते ने काटा

Bihar news: भोजपुर में सीमांकन कराने के लिए गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. लोगों ने प्रशासन पर पक्षपात करने के आरोप लगाया है.

By Paritosh Shahi | January 2, 2025 9:08 PM
an image

Bihar news: भोजपुर जिले के पीरो नगर क्षेत्र के सासाराम रोड स्थित वार्ड संख्या 14 में कथित तौर पर एक विवादित जमीन का सीमांकन कराने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर एक पक्ष द्वारा पथराव की गई है. इस घटना में दो पुलिस कर्मी और एक व्यक्ति जख्मी हुए हैं. इस दौरान पीरो थानाध्यक्ष कुत्ते के काटने से जख्मी हो गए है. पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और अन्य जख्मियों का इलाज पीरो अस्पताल में कराया गया है. सीमांकन कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची थी. पीरो सीओ लखेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जेसीबी के अलावा ट्रैक्टर पर ईट समेत दीवार जोड़ने के लिए अन्य सभी उपकरण लेकर मौके पर पहुंची थी. जब सीओ और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तब जिस जमीन का कथित सीमांकन कराया जाना था वहां बाहर गेट बंद था.

बनी रही अफरा-तफरी की स्थिति

पुलिस के अनुसार जब गेट को खोलने का प्रयास किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर से पथराव किया गया जिसमे कई लोग जख्मी हो गए है. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जेसीबी से मुख्य गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. पुलिस द्वारा इस मामले में महिला समेत तीन चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. इसके बाद सीओ द्वारा जमीन का सीमांकन कर पुलिस टीम की मौजूदगी में जमीन की दीवार बनाकर घेराबंदी कराई है. इस दौरान मौके पर करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

क्या बोले सीओ

पीरो सीओ लखेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 डिसमिल जमीन को लेकर यह विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है. इस जमीन को कलावती देवी से पीरो निवासी रामाधार प्रसाद ने खरीदी है जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है. इधर इस मामले में कलावती देवी के देवर त्रिवेणी प्रसाद और उनके परिवार के लोग उक्त जमीन को अपना बताते हुए कोर्ट में केस किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके बाद रामाधार प्रसाद ने जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था. उनके आवेदन पर गुरुवार को वे पुलिस बल के साथ उक्त जमीन का सीमांकन कराने गए थे, जहां दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया. इस घटना में पुलिसकर्मी समेत कई लोग जख्मी हुए हैं. इस मामले में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पुलिस पर मिलीभगत कर एकतरफा करवाई का लगाया आरोप

दूसरे पक्ष के ज्ञान प्रकाश चौधरी ने पीरो सीओ और स्थानीय पुलिस पर एकतरफा करवाई करते हुए उनके घर पर जबरन तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. ज्ञान प्रकाश के अनुसार जमीन विवाद के मामले में न्यायालय में मुकदमा संख्या 08/06 चल रहा है. लेकिन पुलिस ने विरोधी पक्ष के साथ मिलकर बिना न्यायालय के किसी आदेश के गुरुवार को उनके घर पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंची और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. इस दौरान उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार भी किया गया.

इसे भी पढ़ें: जोधपुर में ड्यूटी पर तैनात भोजपुर के सेना हवलदार की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Exit mobile version