Viral Video: आरा: बिहार के भोजपुर में तैनात एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. महीला सीपाही ने वर्दी पहनकर एक रोमांटिक गाने पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जो अब महिला सिपाही सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही का नाम गूंजा कुमारी है और वो भोजपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में तैनात हैं. महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर पुलिस की किरकिरी हो रही है. हालांकि की इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
महिला सिपाही ने वर्दी पहनकर बनाई रील
सोशल मीडिया पर वर्दी वाली महिला सिपाही का रील वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. क्योंकि बिहार पुलिस मुख्यालय ने कुछ दिन पहले एक निर्देश जारी किया था कि कोई भी पुलिस कर्मी वर्दी में या हथियार के साथ रील नहीं बनाएगा. अगर जो भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने यह भी कहा था कि यह न केवल नियम का उल्लंघन है. यह उनके कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है. इस आदेश के बावजूद महिला सिपाही ने वर्दी में रील बनाई है. इस घटना के बाद भोजपुर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल
सजनी बड़ा प्यारा, रूप है तेरा…इस रोमांटिक गाने पर वर्दी पहनकर रील बनाने से विवाद पैदा हो गया है. हालांकि महिला सिपाही की इंस्टाग्राम रील खूब सुर्खियां बटोर रही है. लेकिन महिला सिपाही का वर्दी में रील बनाने का वीडियो कहीं ना कहीं भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. बता दें कि पिछले महीने ही गया के महाबोधी मंदिर में तैनात महिला सिपाहियों का रील वायरल हुआ था, जिसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों महिला सिपाहियों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया था.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में ड्राइवर का शव मिलने पर बवाल, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका