23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pawan Singh: कमाई और फॉलोअर्स के मामले में एक दूसरे को टक्कर देते हैं पवन-खेसारी,जानें कौन किस पर है भारी

Pawan Singh-Khesari Lal Yadav: पवन सिंह-खेसारी लाल यादव ना सिर्फ फिल्म, गाने और कमाई के मामले में बल्कि फैन फॉलोअर्स के मामले में भी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको हम पवन सिंह और खेसारी लाल दोनों की संपत्ति के बारे में बताएंगे. जिससे आपको यह अंदाज़ा होगा कि कौन कितना रईस है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है. भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है. दोनों के गाने और फिल्मों पर जनता बेहद प्यार लुटाती है. पवन सिंह और खेसारी आए दिन अपने म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दोनों हस्तियों ने खूब नाम और पैसा कमाया है.

करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं पवन सिंह 

साल 2007 में ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने से देश-विदेश में फेमस होने वाले पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार माने जाते हैं. आज पवन सिंह एक रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह आज करीब 4.8 से 5 मिलियन डॉलर (30-32 करोड़ रुपये) की संपत्ति के मालिक हैं. पवन सिंह (Pawan Singh fees) एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके साथ ही वो हर गाने के लिए 3 से 5 लाख रुपए की फीस लेते हैं.

Pawan singh: कमाई और फॉलोअर्स के मामले में एक दूसरे को टक्कर देते हैं पवन-खेसारी,जानें कौन किस पर है भारी 3
मंहगी कारों का शौक रखते हैं पवन सिंह

पवन सिंह के पास मुंबई, लोखंडवाला में एक 4 BHK फ्लैट है. इसके अलावा उनके पास बिहार के आरा जिले में भी एक आलीशान घर मौजूद है. पवन सिंह को लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शौक(Pawan Singh House and Cars Collection) है. उनके पास 78 लाख की मर्सिडीज बेंज GLE 250d, 25 लाख की फॉरच्यूनर और 14 लाख की Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियाँ मौजूद है. फैंस फॉलोइंग की बात करें तो पवन सिंह के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है. पवन सिंह के गानों को विदेशों में खूब सुना जाता है.

देसी स्टार के नाम से जाने जाते हैं खेसारी लाल यादव

भोजपुरी फिल्मों में हिट मशीन कहे जाने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव भी रईसी में आगे हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Net Worth 2022) 12 से 15 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं. खेसारी (Khesari Lal Yadav Fees) एक फिल्म के लिए करीब 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं और एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपए बतौर फीस लेते हैं.

Images
Pawan singh: कमाई और फॉलोअर्स के मामले में एक दूसरे को टक्कर देते हैं पवन-खेसारी,जानें कौन किस पर है भारी 4
राजाओं वाली ज़िंदगी जीते हैं खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव भी राजाओं वाली ज़िंदगी जीते हैं. उनके पास पटना में एक आलीशान घर है. इसके अलावा मुंबई में भी खेसारी लाल यादव एक फ्लैट के मालिक हैं जिसकी कीमत लाखों में है. खेसारी को भी महंगी गाड़ियों का खूब शौक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 30 लाख वाली Fortuner है. इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू, लैंड रोवर और फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. वहीं, फैंस फॉलोइंग की बात करें तो खेसारी लाल यादव के इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बताते चलें कि एक समय पवन सिंह और खेसारी लाल यादव बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. आजकल इन दोनों की दोस्ती को किसी की नजर लग गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें