Pawan Singh का गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ YouTube पर मचाया धमाल, एक दिन में मिले मिलियन व्यूज

Bhojpuri actor Pawan Singh का YouTube पर 'खेलाड़ी लईकी' है, जो धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज का स्वर है. दोनों की सिंगिंग जोड़ी हमेशा एक मजेदार गाने को लेकर जानी जाती है. उनकी यही अंडर स्टैंडिंग इस गाने में देखने को भी मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 7:55 PM

भोजपुरी पावर स्टार का नया गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ ने रिलीज होने के साथ धमाल मचा दिया है. गाने को रिलीज हुए महज एक दिन हुए हैं और इसे अब तक डेढ़ मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में पवन सिंह का जादू खूब देखने को मिल रहा है. बता दें कि पवन सिंह का यह गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन से रिलीज हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है.

पवन अक्सर अपने गाने से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं. इसी कड़ी में उनका गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ है, जो धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज का स्वर है. दोनों की सिंगिंग जोड़ी हमेशा एक मजेदार गाने को लेकर जानी जाती है. उनकी यही अंडर स्टैंडिंग इस गाने में देखने को भी मिल रही है. पवन कहते भी हैं कि शिल्पी बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं. उनके साथ काम करने में मजा आता है.

गाना ‘खेलाड़ी लईकी’ का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने तैयार किया है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. गाने के शानदार म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ एक नहीं, दो कलाकार नजर आ रहे हैं. प्रगति भट्ट और ऋतिक सिंह ने बेहतरीन काम किया है.

Next Article

Exit mobile version